The Lallantop

नवीन जिंदल कांग्रेस छोड़ BJP में शामिल, हरियाणा की इस सीट से तुरंत मिला टिकट

नवीन जिंदल ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, 'मैंने 10 वर्ष कांग्रेस पार्टी के कुरुक्षेत्र के सांसद के रूप में संसद में प्रतिनिधित्व किया. मैं कांग्रेस नेतृत्व और तत्कालीन प्रधानमंत्री Dr मनमोहन सिंह जी का धन्यवाद करता हूं. आज मैं कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं.'

Advertisement
post-main-image
कांग्रेस छोड़ने से पहले मनमोहन सिंह का धन्यवाद किया | फोटो: आजतक

कांग्रेस के पूर्व सांसद नवीन जिंदल 24 मार्च को BJP में शामिल हो गए हैं. उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. उनके इस्तीफे की खबर सामने आई ही थी कि इसके कुछ देर बाद ही वो BJP में शामिल हो गए. नवीन जिंदल ने नई दिल्ली में BJP के मुख्यालय पर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की (Naveen Jindal Joins BJP).

Advertisement

BJP में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा,

'आज मेरे जीवन का एक बहुत महत्वपूर्ण दिन है और मुझे ये सौभाग्य प्राप्त हुआ है कि BJP के साथ जुड़कर देश हित में योगदान दे सकूं. इसके साथ ही पीएम मोदी ने जो विकसित भारत का सपना दिखाया है, उसे भी पूरा करने में योगदान दे सकूं. इसके लायक उन्होंने मुझे समझा, मुझे मौका दिया इसके लिए मैं शीर्ष नेतृत्व आभारी हूं. मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश करूंगा कि उनके बताए रास्ते पर चलकर अपने देश की सेवा कर सकूं.'

Advertisement

नवीन के BJP ज्वाइन करते ही उन्हें हरियाणा के कुरुक्षेत्र से पार्टी ने टिकट दे दिया है.

इससे पहले रविवार, 24 मार्च को नवीन जिंदल ने X पर एक पोस्ट कर अपने इस्तीफे की घोषणा की. उन्होंने इस पोस्ट में कांग्रेस नेतृत्व के साथ पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का भी आभार जताया और उन्हें धन्यवाद कहा.

नवीन जिंदल ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा,

Advertisement

'मैंने 10 साल कांग्रेस पार्टी के कुरुक्षेत्र के सांसद के रूप में संसद में प्रतिनिधित्व किया. मैं कांग्रेस नेतृत्व और तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी का धन्यवाद करता हूं. आज मैं कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं.'

कुरुक्षेत्र से 2 बार सांसद

नवीन जिंदल हरियाणा की कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से 2 बार कांग्रेस के सांसद रह चुके हैं. वह पहली बार 2004 में कुरुक्षेत्र सीट से चुनाव जीते थे. 2009 में वो लगातार दूसरी बार यहीं से चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने उन्हें तीसरी बार कुरुक्षेत्र सीट से टिकट दिया, लेकिन इस बार वो BJP के राजकुमार सैनी के सामने चुनाव हार गए.

2019 में भी कांग्रेस पार्टी उन्हें कुरुक्षेत्र सीट से चुनाव लड़वाना चाहती थी, लेकिन नवीन जिंदल ने ऐन मौके पर इनकार कर दिया.

Advertisement