The Lallantop

Faizabad Election Result: अयोध्या में राम आए, लेकिन फैजाबाद में BJP आ रही या नहीं?

Faizabad Election Result: सपा के अवधेश प्रसाद को अब तक करीब 5 लाख 13 हजार वोट मिले हैं. वहीं BJP के लल्लू सिंह 4 लाख 62 हजार वोट मिले हैं. वहीं बसपा के सच्चिदानंद पांडे को अब तक सिर्फ 41 हजार वोट मिले हैं.

Advertisement
post-main-image
फैजाबाद से BJP प्रत्याशी लल्लू सिंह और सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद (फाइल फोटो: X और फेसबुक)

यूपी की फैजाबाद लोकसभा सीट पर पिछले दो बार के BJP सांसद लल्लू सिंह हार गए हैं. उन्हें सपा के अवधेश प्रसाद ने 54 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से मात दी है. फैजाबाद के चुनावी मैदान में कुल 13 उम्मीवार उतरे थे. यहां 5वें फेज में 20 मई को मतदान संपन्न हुआ था. 4 जून को मतगणना हुई और साफ हो गया कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण BJP के लिए चुनावी जीत का आधार नहीं बन पाया.

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

फैजाबाद से सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद को 5 लाख 54 हजार 289 वोट मिले हैं. BJP प्रत्याशी लल्लू सिंह को 4 लाख 99 हजार 722 वोट मिले हैं. वहीं बसपा (BSP) के सच्चिदानंद पांडे को सिर्फ 46 हजार 407 वोट मिले हैं. 

ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi Raebareli Result 2024: रायबरेली में राहुल गांधी की भारी जीत, BJP के दिनेश प्रताप को कितने वोट मिले?

Advertisement

आजतक के कुमार अभिषेक की रिपोर्ट के मुताबिक इस सीट पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक नया प्रयोग किया. सामान्य सीट होने के बावजूद सपा ने यहां से अपने मजबूत दलित फेस अवधेश प्रसाद को उम्मीदवार बनाया. अवधेश प्रसाद 9 बार के विधायक और सपा के संस्थापक सदस्यों में से एक रहे हैं. 

फैजाबाद में सपा के दलित चेहरा उतारने से एक नारा चल पड़ा था, 'अयोध्या में न मथुरा न काशी, सिर्फ अवधेश पासी.' माना जा रहा है कि दलित उम्मीदवार के पीछे न सिर्फ दलित जातियां बल्कि कुर्मी जैसी OBC जातियां भी गोलबंद हो गईं.

2019 और 2014 के चुनावी नतीजे

2019 के लोकसभा चुनाव में BJP के लल्लू सिंह ने 5 लाख 29,021 वोटों के साथ इस सीट पर जीत दर्ज की थी. दूसरे नंबर पर सपा के आनंद सेन यादव थे. उन्हें 4 लाख 63 हजार 544 वोट मिले  थे. 2014 के लोकसभा चुनाव में BJP के लल्लू सिंह ने 4 लाख 91 हजार 761 वोटों के साथ इस सीट पर जीत दर्ज की थी. दूसरे नंबर पर सपा के मित्रसेन यादव थे, उन्हें 2 लाख 8 हजार 986 वोट मिले थे.

Advertisement

वीडियो: 'कांग्रेस धार्मिक स्थलों का महत्व कभी नहीं समझ पाई', PM मोदी ने अयोध्या पर क्या-क्या कहा?

Advertisement