The Lallantop

Delhi Election Results 2025: शकूर बस्ती विधानसभा सीट से सत्येंद्र जैन 20 हजार से ज्यादा वोटों से हारे

Delhi Vidhansabha election : दिल्ली विधानसभा चुनाव मेें अब बीजेपी को स्पष्ट जनादेश मिलता दिख रहा है. शकूर बस्ती विधानसभा सीट से AAP कैंडिडेट और पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को हार मिली है. उनको बीजेपी के करनैल सिंह ने हराया है.

Advertisement
post-main-image
शकूर बस्ती सीट से सत्येंद्र जैन बड़े अंतर से पिछड़ रहे हैं. (इंडिया टुडे)

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Vidhansabha Chunav) के रुझानों में बीजेपी बहुमत के आंकड़े को पार करती दिख रही है. आप के कई बड़े नेता पीछे चल रहे हैं. चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक,  शकूर बस्ती विधानसभा सीट से सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) 20 हजार 9 सौ 98 वोटों से हार गए हैं. बीजेपी के करनैल सिंह ने उनको शिकस्त दी है. कांग्रेस कैंडिडेट सतीश कुमार लूथड़ा इस सीट से (Satish Kumar Luthra) तीसरे नंबर पर रहें.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक इस सीट पर कुल 1 लाख 56 हजार 904 वोटर्स हैं. जिसमें 99 हजार 207 वोट पोल हुए. यानी 63.23 प्रतिशत. यहां 51 हजार 430 पुरुष और 47 हजार 774 महिला वोटर्स ने वोट डाला. 

Shakur Basti के पिछले रिजल्ट 

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में AAP उम्मीदवार सत्येंद्र जैन ने बीजेपी उम्मीदवार एससी वत्स को 7 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था. कांग्रेस के देव राज अरोड़ा तीसरे नंबर पर रहे थे.

Advertisement

2015 के विधानसभा चुनाव में भी इस सीट से आप के कैंडिडेट सत्येंद्र जैन को जीत मिली थी. इस चुनाव में उनको बीजेपी उम्मीदवार एससी वत्स से कड़ी टक्कर मिली थी. इस चुनाव में जैन की जीत का अंतर 3 हजार 133 वोट का रहा था. 

साल 2013 में पहली बार AAP ने दिल्ली चुनाव में हिस्सेदारी की थी. पार्टी ने सत्येंद्र जैन को इस सीट से चुनावी मैदान में उतारा. जैन ने तत्कालीन बीजेपी विधायक श्याम लाल गर्ग को पटखनी दी. इस चुनाव में कांग्रेस के एससी वत्स तीसरे स्थान पर रहे थे. इस चुनाव के बाद एससी वत्स ने बीजेपी ज्वाइन कर लिया था.

शकूर बस्ती विधानसभा चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है. साल 1993 में इस सीट से बीजेपी के गौरी शंकर भारद्वाज को जीत मिली थी. और इसके बाद के दो चुनावों यानी 1998 और 2003 में कांग्रेस के एससी वत्स ने जीत हासिल की. साल 2008 में बीजेपी की वापसी हुई. और श्याम लाल गर्ग यहां से विधानसभा पहुंचे. इसके बाद से (2013) सत्येंद्र जैन यहां से विधायक हैं.

Advertisement

शकूर बस्ती सीट से तीन बार के विधायक और चौथी बार दावेदारी कर रहे सत्येंद्र जैन पिछले काफी समय से जेल में थे. साल 2017 में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में उनको हिरासत में लिया था. पिछले साल अक्टूबर में उनको जेल से रिहा किया गया था. ईडी अब तक उनके खिलाफ कोई चार्ज फ्रेम नहीं कर पाई है.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचे ACB के अधिकारी, क्या है 15 करोड़ का खेल?

Advertisement