दिल्ली में बुधवार, 05 फरवरी को वोट पड़ गए. उसके बाद शाम को 10 Exit Polls आए. इनमें से 8 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जीत का अनुमान लगाया गया. जबकि 2 सर्वेक्षण में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार बनने की बात कही गई. अब गुरुवार, 06 फरवरी को C-Voter का Exit Poll आया है. इसमें दिल्ली के वोटर्स को अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया है. और इन कैटेगरी के हिसाब से बताया गया है कि कौन-सा तबका किसे वोट दे सकता है. आइए जानते हैं कि C-Voter के सर्वेक्षण के नतीजों में क्या सामने आया है.
दिल्ली के 10 एग्जिट पोल्स के बाद ये एक सर्वे आज आया, इसके नतीजे क्या कह रहे?
Delhi Election को लेकर कल यानी बुधवार, 5 फरवरी को 10 Exit Polls सामने आए. इनमें से 8 में BJP और 2 सर्वे में AAP की जीत का अनुमान लगाया गया. अब C-Voter का एग्जिट पोल सामने आया है.

C-Voter के मुताबिक महिलाओं का 50.7 फीसदी वोट शेयर AAP को, 34.3 फीसदी BJP को और 6.8 फीसदी वोट शेयर कांग्रेस को मिल सकता है. इस एग्जिट पोल के मुताबिक पुरुषों का अधिकांश वोट BJP की ओर जाता नजर आ रहा है. C-Voter के सर्वे के मुताबिक पुरुषों का 34.4 फीसदी वोट AAP को मिलने का अनुमान है, जबकि BJP को 51.4 फीसदी वोट मिल सकता है. कांग्रेस को 6.5 फीसदी पुरुष अपना वोट दे सकते हैं.
किस उम्र के वोटर किस ओर?C-Voter के सर्वे में वोटर्स को उम्र के हिसाब से भी डिवाइड किया गया है. इसके मुताबिक 18-22 साल के 40.7 फीसदी वोटर्स BJP को वोट दे सकते हैं. जबकि 46.7 फीसदी वोटर्स AAP को चुन सकते हैं. इस उम्र के 6.9 फीसदी वोट कांग्रेस को भी मिल सकते हैं. 23-35 साल के 45.4 फीसदी वोटर्स AAP को, 40.1 फीसदी वोटर्स BJP को और 7.4 फीसदी वोटर्स कांग्रेस की ओर जा सकते हैं.
इसके अलावा 36-45 साल के लोगों के 44.6 फीसदी वोट BJP को, 40.8 फीसदी वोटर AAP को और कांग्रेस को 6.1 फीसदी वोट मिल सकते हैं. वहीं 46-55 साल के 48.1 फीसदी वोटर्स BJP को, 37.3 फीसदी वोटर्स AAP को और 6.8 फीसदी वोटर्स कांग्रेस को वोट दे सकते हैं. सर्वे में 55 साल से अधिक उम्र के 49.9 फीसदी वोटर्स का वोट BJP को, 35 फीसदी वोटर्स का वोट AAP को और कांग्रेस को 5.4 फीसदी वोटर्स का वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है.
कौन-सी जाति का वोट किसे मिलने का अनुमान?जनरल कास्ट:- BJP- 59.3 फीसदी वोट, AAP-29.3 फीसदी वोट और कांग्रेस- 3.5 फीसदी वोट.
मुस्लिम वोटर्स:- AAP- 63.1 फीसदी वोट, BJP- 12.7 फीसदी वोट, कांग्रेस- 18.7 फीसदी वोट.
OBC वोटर्स:- AAP-38 फीसदी वोट, BJP- 49.3 फीसदी वोट, कांग्रेस- 5.1 फीसदी वोट.
SC वोटर्स:- AAP- 46.9 फीसदी वोट, BJP-37.9 फीसदी वोट, कांग्रेस- 6.9 फीसदी वोट.
सिख समुदाय:- AAP- 49.1 फीसदी वोट, BJP- 34.4 फीसदी वोट, कांग्रेस- 2.6 फीसदी वोट.
कर्मचारी, कारोबारी, मजदूर, छात्र, गृहिणी वोटर्स किस ओर?प्राइवेट सेक्टर कर्मचारी:- BJP- 49.1 फीसदी वोट, AAP- 37.1 फीसदी वोट, कांग्रेस-6.2 फीसदी वोट.
बिजनेस मैन:- BJP- 51.9 फीसदी वोट, AAP-35.4 फीसदी वोट, कांग्रेस-6.2 फीसदी वोट.
सरकारी कर्मचारी:- BJP-56 फीसदी वोट, AAP- 30.1 फीसदी वोट, कांग्रेस-5.6 फीसदी वोट.
मजदूर वर्ग:- BJP- 31 फीसदी वोट, AAP- 51.8 फीसदी वोट, कांग्रेस- 6.3 फीसदी वोट.
छात्र/बेरोजगार युवा:- BJP- 45.3 फीसदी वोट, AAP-41 फीसदी वोट, कांग्रेस- 6.2 फीसदी वोट.
गृहिणी:- BJP- 32.6 फीसदी वोट, AAP- 51.5 फीसदी वोट, कांग्रेस- 7.6 फीसदी वोट.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में क्या हुआ? बुर्के में फ़र्जी वोटिंग का सच क्या?