दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमलों के बाद पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने जवाब दिया है. प्रधानमंत्री की रैली के बाद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री आतिशी के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के लोगों से वादा किया था कि पक्के मकान देंगे, लेकिन उन्होंने धोखा दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने दिल्ली के भीतर पांच साल में 2,78,796 लोगों को बेघर कर दिया.
PM मोदी ने AAP को बताया 'आपदा', अब केजरीवाल ने जवाब दिया है
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने 10 साल में दिल्ली में एक भी काम नहीं किया, अगर उन्होंने काम किया होता तो प्रधानमंत्री को दिल्ली के लोगों को इतनी गालियां देने की जरूरत नहीं पड़ती.

अगले महीने होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों का प्रचार तेज हो चुका है. प्रधानमंत्री मोदी ने अशोक विहार में दिल्ली चुनाव के लिए अपनी पहली चुनावी रैली की. इसी रैली में उन्होंने शराब नीति में कथित धांधली सहित आम आदमी पार्टी पर कई आरोप लगाए. इसके बाद केजरीवाल जवाब देने के लिए मीडिया के सामने आए.
केजरीवाल ने प्रधानमंत्री के 'आपदा' वाले तंज पर भी जवाब दिया है. दरअसल, प्रधानमंत्री ने AAP सरकार की आलोचना करते हुए बार-बार उसे ‘आपदा’ करार दिया. कहा कि अन्ना हजारे जी को सामने करके कुछ कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को 'आप-दा' में धकेल दिया. उन्होंने कहा,
"बीते 10 सालों से दिल्ली एक बड़ी आपदा से घिरी है. दिल्ली का वोटर दिल्ली को आपदा से मुक्त करने की ठान चुका है. दिल्ली का हर नागरिक कह रहा है, दिल्ली का हर बच्चा कह रहा है, दिल्ली के हर गली से आवाज आ रही है कि आपदा को नहीं सहेंगे, बदलकर रहेंगे."
इसी पर केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को जवाब दिया. उन्होंने कहा कि आपदा दिल्ली में नहीं, भाजपा में आई हुई है. तीन तरह की आपदा वहां आई हुई है…
पहली आपदा - बीजेपी के पास मुख्यमंत्री का कोई चेहरा नहीं है.
दूसरी आपदा - बीजेपी के पास कोई नैरेटिव नहीं है, उन्हें पता ही नहीं है कि चुनाव किस मुद्दे पर लड़ना है.
तीसरी आपदा - इस चुनाव में बीजेपी के पास कोई एजेंडा नहीं है.
उन्होंने आगे कहा कि एक आपदा दिल्ली में आई हुई है - लॉ एंड ऑर्डर. केजरीवाल ने कहा,
“दिल्ली के अंदर खुलेआम गैंगस्टरों की गोलियां चल रही हैं. लेकिन अमित शाह को सुनाई नहीं पड़ रही है. दिल्ली के अंदर महिलाएं रो रही हैं, चीख रही हैं लेकिन अमित शाह और मोदी जी तक उनकी आवाज पहुंच नहीं रही हैं. मैं प्रधानमंत्री से निवेदन करूंगा कि वे अमित शाह से कहें कि अगर उन्हें सरकारें जोड़ने-तोड़ने से थोड़ा समय मिल जाए, तो थोड़ा वक्त दिल्ली की कानून-व्यवस्था को दे दें.”
ये भी पढ़ें- "मैंने शीशमहल नहीं बनवाया..." PM मोदी का अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला
केजरीवाल ने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री ने करीब 43 मिनट का भाषण दिया, जिसमें 39 मिनट उन्होंने दिल्ली के लोगों और उनके द्वारा प्रचंड बहुमत से चुनी गई सरकार को सिर्फ गाली देने का काम किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने 10 साल में यहां एक भी काम नहीं किया, अगर उन्होंने काम किया होता तो प्रधानमंत्री को दिल्ली के लोगों को इतनी गालियां देने की जरूरत नहीं पड़ती.
प्रधानमंत्री के ‘शीशमहल’ के आरोपों पर केजरीवाल ने कहा कि अपने लिए 2700 करोड़ रुपये का घर बनाने वाले, 8400 करोड़ के हवाई जहाज में घूमने वाले, 10 लाख रुपये का सूट पहनने वाले व्यक्ति से ये सुनना अच्छा नहीं लगता है.
वीडियो: PM मोदी से मिले दिलजीत दोसांझ, इसी बीच कंगना रनौत का इंटरव्यू वायरल