The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Election
  • PM Modi on Arvind Kejriwal in Sheesh Mahal Debate Amid Delhi Assembly Elections

"मैंने शीशमहल नहीं बनवाया..." PM मोदी का अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला

प्रधानमंत्री Narendra Modi ने दिल्ली चुनाव के मद्देनजर अपनी पहली रैली में ही AAP सरकार को 'आपदा' करार दिया. उन्होंने Arvind Kejriwal पर घोटालों का आरोप लगाया है.

Advertisement
Narendra Modi
PM मोदी ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. (फाइल फोटो: इंडिया टुडे)
pic
रवि सुमन
3 जनवरी 2025 (Updated: 3 जनवरी 2025, 04:21 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर निशाना साधा है. दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने ‘शीशमहल विवाद’ को हवा दे दी है. 3 दिसंबर को पीएम मोदी ने दिल्ली चुनाव के लिए अपनी पहली रैली की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर वो चाहते तो वो भी कोई शीशमहल बना सकते थे, लेकिन उनका सपना था कि देशवासियों को घर मिले. अरविंद केजरीवाल के सीएम रहते हुए सीएम निवास में कई बदलाव किए गए थे. इसी को लेकर BJP ‘शीशमहल’ कहकर उन पर तंज कसती है.

पीएम मोदी का केजरीवाल पर 'शीशमहल' हमला

PM मोदी ने दिल्ली के अशोक विहार के रामलीला मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बिना कहा,

“देश ये जानता है कि मोदी ने कभी अपने लिए घर नहीं बनाया. लेकिन 10 सालों में 4 करोड़ से अधिक गरीबों के घर का सपना पूरा किया है. मैं भी कोई शीशमहल बना सकता था.”

उन्होंने आगे कहा,

“दिल्ली का वोटर दिल्ली को आपदा (आम आदमी पार्टी) से मुक्त करने की ठान चुका है. दिल्ली का हर नागरिक कह रहा है, दिल्ली का हर बच्चा कह रहा है, दिल्ली के हर गली से आवाज आ रही है कि आपदा को नहीं सहेंगे, बदलकर रहेंगे.”

यै भी पढ़ें: 'BJP-कांग्रेस मिलकर AAP को रोकना चाहते हैं... ' उपराज्यपाल के जांच के आदेश पर बोले केजरीवाल

प्रधानमंत्री ने AAP सरकार को ‘आपदा’ करार दिया और कहा कि अन्ना हजारे को सामने करके कुछ बेईमान लोगों ने दिल्ली को आपदा में धकेल दिया. उन्होंने AAP सरकार पर घोटालों का भी आरोप लगाया. कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को केंद्र सरकार के लाभों से वंचित रखा. बकौल प्रधानमंत्री मोदी,

“जो लोग दिल्ली के लोगों से विश्वासघात करके, झूठी कसमें खाकर अपने लिए शीशमहल बनवा लेते हैं. जब ये आपदा जाएगी और BJP आएगी तो सारी समस्याओं का समाधान किया जाएगा.”

PM मोदी के इस संबोधन को आगामी चुनाव के लिए BJP के इलेक्शन कैंपेन की शुरुआत के तौर पर देखा जा रहा है. 70 सीटों के लिए फरवरी महीने में दिल्ली में चुनाव होने की उम्मीद है. चुनाव आयोग ने अभी तारीखों का एलान नहीं किया है. 23 फरवरी, 2025 को मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा.

आम आदमी पार्टी ने सभी सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. वहीं कांग्रेस ने भी 21 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. BJP ने अब तक अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है.

इस बीच दिल्ली में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने घोषणा की है कि वो विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने कहा है कि वो खुद चुनाव ना लड़कर, अपने उम्मीदवारों को चुनाव जिताने का काम करेंगे. 

वीडियो: अरविंद केजरीवाल को 'एंटी-नेशनल' कहने पर भड़की AAP, अजय माकन पर एक्शन की मांग

Advertisement