The Lallantop

कर्जमाफी, 10 लाख तक का मुफ्त इलाज, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने क्या-क्या बड़े वादे किए?

कांग्रेस ने मेनिफेस्टो को ‘भरोसे का घोषणा पत्र’ नाम दिया है. BJP के मुकाबले धान खरीद पर 100 रुपये ज्यादा देने का वादा किया गया है.

Advertisement
post-main-image
पहले चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी किया (फोटो- PTI)

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र (Congress Manifesto Chhattisgarh) जारी कर दिया है. राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर में घोषणा की है कि सरकार में आने के बाद फिर से किसानों के कर्ज माफ किए जाएंगे. इसके अलावा अब राज्य में धान को 3200 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदा जाएगा. 17.5 लाख गरीब परिवारों को आवास देने, 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त, जातिगत जनगणना करवाने जैसी घोषणा की गई है. कांग्रेस ने मेनिफेस्टो को ‘भरोसे का घोषणा पत्र’ नाम दिया है.

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
कांग्रेस के घोषणा पत्र की अहम बातें:

1. पहले की तरह इस बार भी सरकार बनते ही किसानों का कर्जा माफ होगा.

2. राज्य सरकार 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीद करेगी. पहले 15 क्विंटल प्रति एकड़ खरीद होती थी.

Advertisement

3. सभी सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में केजी से लेकर पोस्ट ग्रैजुएशन तक मुफ्त शिक्षा.

4. तेंदुपत्ते के बोरे पर अब 6000 रुपये दिये जाएंगे. साथ में 4 हजार रुपये का सालाना बोनस भी.

5. भूमिहीनों को हर साल 10 हजार रुपये मिलेंगे. पहले 7 हजार मिलते थे.

Advertisement

6. धान खरीद 3200 रुपये प्रति क्विंटल.

7. 200 यूनिट तक बिजली फ्री मिलेगी. 

8. गैस सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी मिलेगी.

9. 17.5 लाख गरीब परिवारों को 'मुख्यमंत्री आवास न्याय योजना' के तहत आवास देने का वादा

10. गरीब लोगों के लिए अब 10 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त मिलेगा.

11. सड़क दुर्घटना या किसी आकस्मिक दुर्घटना में लोगों को मुफ्त इलाज

12. राज्य के सभी सरकारी स्कूलों को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश और हिंदी मीडियम स्कूलों में अपग्रेड किया जाएगा.

13. जातिगत जनगणना कराने का वादा.

इससे पहले 3 नवंबर को बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी किया था. धान खरीद के लिए 3100 रुपये प्रति क्विंटल कीमत देने, 2 साल के अंदर 1 लाख खाली सरकारी पदों को भरने, हर विवाहित महिला को सालाना 12 हजार रुपये देने जैसे कई वादे किये गए थे.

7 नवंबर को पहले चरण की वोटिंग

छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीटें हैं. इनमें से 10 सीटें अनुसूचित जाति (SC) के लिए और 29 सीटें आदिवासियों (ST) के लिए आरक्षित हैं. लगभग 32 फीसदी आदिवासी जनसंख्या है. वहीं 12.82 फीसदी आबादी SC की है. ओबीसी आबादी करीब 47 फीसदी मानी जाती है. 7 नवंबर को पहले चरण और 17 नवंबर को दूसरे चरण का चुनाव होना है. 3 दिसंबर को नतीजे आएंगे.

पिछले चुनाव में कांग्रेस 15 साल बाद राज्य की सत्ता में वापस आई थी. कांग्रेस को 68 सीटों पर जीत मिली थी. पिछले चुनाव में भी कांग्रेस ने कई सारे वादे किये थे. इनमें कई वादों को सरकार पांच साल में पूरा नहीं कर पाई. इनमें शिक्षकों की भर्ती से लेकर शराबबंदी, एक लाख सरकारी नौकरी, संविदा कर्मचारियों को नियमित करने जैसे वादे थे.

Advertisement