BJP नेता रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है (Ramesh Bidhuri on Priyanka Gandhi). रमेश बिधूड़ी दिल्ली विधानसभा चुनाव, 2025 में मुख्यमंत्री आतिशी के ख़िलाफ़ कालकाजी सीट पर चुनाव मैदान में हैं. उन्होंने कहा कि अगर वो चुनाव जीतते हैं, तो कालकाजी की सड़कों को ‘प्रियंका गांधी के गालों की तरह चिकनी’ बना देंगे. उनके इस बयान पर कांग्रेस नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.
'प्रियंका गांधी के गालों की तरह चिकनी सड़कें बनाएंगे... ' रमेश बिधूड़ी के एक बार फिर बिगड़े बोल
Ramesh Bidhuri on Priyanka Gandhi: रमेश बिधूड़ी के बयान पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत और अलका लांबा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. वहीं, जब रमेश बिधूड़ी से पूछा गया कि क्या वो अपने बयान को लेकर माफ़ी मांगेंगे, तो पता है वो क्या बोले?

रमेश बिधूड़ी के बयान को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत BJP को घोर महिला विरोधी बताया है. साथ ही, BJP और बिधूड़ी से इसे लेकर माफ़ी मांगने को कहा है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर वीडियो पोस्ट कर कहा,
ये बयान ना सिर्फ़ शर्मनाक है, बल्कि उनकी कुत्सित महिला विरोधी मानसिकता को दिखाता है. जिसने संसद में खड़े होकर साथी सांसद को गंदी-गंदी गालियां दी हों और उसका कोई खामियाजा ना भुगता हो, उससे क्या ही उम्मीद की जा सकती है. असल बात तो ये है कि इस महिला विरोधी सोच और कुत्सित सोच के जनक तो पीएम मोदी ही हैं. जब वो मंच से मुजरा, मंगलसूत्र, बेटियों को छीनकर कोई ले जाएगा जैसे बयान देते हैं, तो उनके नीचे वाले भी उनका ही अनुसरण करेंगे.
कालकाजी से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने भी रमेश बिधूड़ी के बयान को अमर्यादित बताया है. उन्होंने आगे कहा,
रमेश बिधूड़ी ने एक बार फिर अमर्यादित भाषा में महिलाओं का अपमान किया है. क्या कालकाजी की जनता ऐसे व्यक्ति को चुनेगी, जो सदन की गरिमा और महिलाओं का सम्मान नहीं करता? इस बयान के लिए उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए.
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने भी रमेश बिधूड़ी के बयान को शर्मनाक बताया है. उन्होंने कहा,
बीजेपी ने संसद में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वालों और खुलेआम पैसे बांटने वालों को टिकट दिया है. ऐसी भद्दी और शर्मनाक टिप्पणी करना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. दिल्ली की महिलाएं समझ गई होंगी कि इनके शासन में उन्हें किस तरह की सुरक्षा मिलेगी.
ये भी पढ़ें - रमेश बिधूड़ी का बयान ‘असंसदीय’ नहीं, बल्कि हेट स्पीच!
हालांकि, विवाद बढ़ता देख रमेश बिधूड़ी की फिर प्रतिक्रिया आई है. इंडिया टुडे के साथ बातचीत में उन्होंने ये बयान देने की बात स्वीकार की. उन्होंने अपने बयान पर माफ़ी तो नहीं मांगी, लेकिन बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के कॉमेंट को याद दिलाकर अपना बचाव किया है. लालू ने एक बार कहा था- ‘बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों की तरह चिकनी’ बना देंगे. बिधूड़ी ने बताया,
अगर आज उन्हें (कांग्रेस को) इस बयान से दुख हो रहा है, तो हेमा जी के बारे में क्या? वो एक मशहूर एक्ट्रेस रहीं और उन्होंने फिल्मों के ज़रिए भारत का नाम रोशन किया. आज ये लालू यादव के साथ गलबहियां कर रहे हैं. ये (कांग्रेस) बोलें कि लालू यादव का बयान ग़लत था. तब शायद मेरा बयान ग़लत होगा.
जब रमेश बिधूड़ी से पूछा गया कि क्या वो अपने बयान को लेकर माफ़ी मांगेंगे, तो उनका फ़ोन कट हो गया. वहीं, बाद में जब वो मीडिया के सामने आए, तब भी उनसे माफ़ी मांगने को लेकर सवाल पूछे गए. इन सवालों को उन्होंने लालू यादव और हेमा मालनी का ज़िक्र कर टाल दिया.
रमेश बिधूड़ी के लोकसभा में दिये जिस बयान का ज़िक्र किया जा रहा है, उसमें रमेश बिधूड़ी ने BSP सांसद कुंवर दानिश अली के ख़िलाफ़ सांप्रदायिक बयान दिया और लगातार गाली देते नजर आए थे. बताते चलें, AAP ने दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. वहीं, कांग्रेस ने अब तक 21 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं. वहीं, बीते दिन यानी 4 अक्टूबर को BJP ने अपने 29 उम्मीवारों की पहली लिस्ट जारी की है.
वीडियो: टिकट कटने पर पहली बार सामने आए रमेश बिधूड़ी, रामवीर को बताया मेहमान