The Lallantop

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा के पापा तीसरी बार चुनाव जीत पाए या नहीं?

पढ़ें भागलपुर सीट का हाल?

post-main-image
एक्ट्रेस नेहा शर्मा के पिता ने चुनाव जीता कि हार गए?
सीट का नाम: भागलपुर (भागलपुर)
क्या रहा नतीजा? 
कांग्रेस के अजीत शर्मा लगातार तीसरा चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने बीजेपी के रोहित पांडे को 1113 वोटों के अंतर से हरा दिया है.
अजीत शर्मा को मिले वोट - 65,502
रोहित पांडे को मिले वोट - 64,389.
भागलपुर सीट का नतीजा घोषित कर दिया गया है.
भागलपुर सीट का नतीजा घोषित कर दिया गया है
.

पिछले चुनाव के नतीजे:
2015:
अजीत शर्मा (कांग्रेस)- 70,514 वोट.
अर्जित शाश्वत चौबे (भाजपा) - 59,856 वोट.
जीत का अंतर - 10,658.
2010:
अश्विनी कुमार चौबे (भाजपा) - 49,164 वोट.
अजीत शर्मा (कांग्रेस) - 38,104 वोट.
जीत का अंतर - 11,060.
सीट ट्रिविया
1. 1951 में हुआ था पहला चुनाव. कांग्रेस के सतेंद्र नारायण अग्रवाल बने पहले विधायक.
2. 1995 से 2014 तक भाजपा के अश्विनी चौबे का गढ़. अश्विनी चौबे संसद पहुंचे. सीट खाली हुई तो उपचुनाव करवाया गया. 2014 के उपचुनाव में अजीत शर्मा विजयी हुए.
3. 2015 में फुल-टर्म विधायक बने.
4. बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा ने अपने पिता अजीत शर्मा के लिए प्रचार किया था.