बिहार से हैं, ग्रेजुएट हैं और बेरोजगार हैं, तो हर महीने मिलेंगे एक हजार रुपये, बस एक शर्त है
चुनावी साल में Bihar के मुख्यमंत्री Nitish Kumar ने युवाओं को साधने के लिए एक और दांव चला है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) चुनावी साल में युवाओं को साधने में लगे हैं. उन्होंने बेरोजगार ग्रेजुएट युवाओं को हर महीने एक हजार रुपए देने का एलान किया है. एक सप्ताह के भीतर युवाओं को रिझाने के लिए मुख्यमंत्री ने दूसरी बड़ी घोषणा की है. इससे पहले उन्होंने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन को ब्याज मुक्त कर दिया. और उसकी वापसी की अवधि भी बढ़ा दी.
बिहार के ऐसे ग्रेजुएट युवक और युवती जिनकी उम्र 20 से 25 साल के बीच है. जिन्होंने पढ़ाई छोड़ दी है और नौकरी के लिए प्रयास कर रहे हैं. उनको बिहार सरकार 2 साल तक हर महीने 1 हजार रुपए देगी. नीतीश कुमार ने इसका एलान करते हुए एक्स पर लिखा,
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना पहले सिर्फ 12वीं के लिए थीनवंबर 2005 में नई सरकार बनने के बाद से ही अधिक से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार देना. सशक्त और सक्षम बनाना हम लोगों की प्राथमिकता रही है. मुझे बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि राज्य सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम के तहत पहले से संचालित मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का विस्तार किया गया है. इसके तहत इंटर पास युवक / युवतियों को पहले से दी जा रही स्वयं सहायता भत्ता योजना का लाभ अब कला, विज्ञान और वाणिज्य उत्तीर्ण स्नातक बेरोजगार युवक/ युवतियों को भी दिए जाने का निर्णय लिया गया है.
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना (MNSSBY) की शुरुआत 2 अक्टूबर 2016 को हुई थी. इस योजना का उद्देश्य उन इंटर पास बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता देना है, जिन्होंने पढ़ाई पूरी कर ली है. लेकिन अभी नौकरी या रोजगार नहीं पा सके हैं.
इस योजना के तहत राज्य के 20 से 25 साल के युवक-युवतियों को जो कम से कम इंटरमीडिएट (12वीं) पास हों और आगे पढ़ाई नहीं कर रहे हों. बिहार सरकार 1 हजार प्रति माह की आर्थिक सहायता देती है. यह भत्ता अधिकतम 2 साल (24 महीने) तक मिलता है.
ये भी पढ़ें - 'जीतने की क्षमता पर मिलेंगी सीटें... ', चिराग पासवान ने NDA के सीट बंटवारे का पूरा फॉर्मूला बता दिया
इस योजना के तहत आर्थिक सहायता ही नहीं लाभार्थियों को भाषा, कंप्यूटर और कम्युनिकेशन स्किल की ट्रेनिंग भी दी जाती है. अब सरकार ने घोषणा की है कि इस योजना का लाभ कला, विज्ञान और वाणिज्य ग्रेजुएट बेरोजगार युवाओं को भी मिलेगा. अब तक 7 लाख 61 हजार के करीब बेरोजगार युवाओं ने योजना से फायदा लिया है.
वीडियो: राजधानी: बिहार चुनाव से पहले चिराग पासवान और प्रशांत किशोर की नजदीकियां?