The Lallantop

बिहार कांग्रेस ने जारी किया PM मोदी और उनकी मां का AI वीडियो, मचा बवाल

Bihar में Voter Adhikar Yatra के दौरान पीएम Narendra Modi की मां के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने पर मचे बवाल के बाद अब बिहार कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल से एक AI जेनरेटेड वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में पीएम मोदी और उनकी मां दिख रही हैं. वीडियो को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस को निशाने पर लिया है.

Advertisement
post-main-image
बिहार कांग्रेस ने पीएम मोदी और उनकी मां का एक AI वीडियो शेयर किया है. (एक्स)

बिहार में वोट अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां को लेकर राजनीतिक बवाल थमता नजर नहीं आ रहा है. कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पीएम मोदी की मां को लेकर अभद्र भाषा के इस्तेमाल का मामला थमने के बाद अब एक नया AI वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को बिहार कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है. वीडियो में पीएम मोदी और उनकी मां दिख रही हैं. इस वीडियो के बाद बिहार का सियासी पारा चढ़ गया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

36 सेकेंड के AI जेनरेटेड वीडियो में पीएम मोदी और उनकी दिवंगत मां हीराबेन से मिलती-जुलती महिला को दिखाया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है- साहब के सपनों में आई मां. देखिए रोचक संवाद.

11 सितंबर को शेयर किए गए इस AI वीडियो में दिखाया गया है कि प्रधानमंत्री की मां उनके सपने में आकर कह रही हैं, 

Advertisement

अरे बेटा पहले तो तुमने मुझे नोटबंदी की लाइनों में खड़ा किया. मेरे पैर धोने की रील्स बनवाईं और अब बिहार में मेरे नाम पर राजनीति कर रहे हो. तुम मेरे अपमान के बैनर-पोस्टर छपवा रहे हो. तुम फिर बिहार में नौटंकी कर रहे हो. राजनीति के नाम पर कितना गिरोगे.

बीजेपी ने इस वीडियो को प्रधानमंत्री और उनकी मां का अपमान बताते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, 

राहुल गांधी अब इतना नीचे गिर गए हैं. जैसे उनकी नकली मां है, अपनी मैं की इज्जत का ख्याल नहीं है. वह दूसरे की मां को कहां से सम्मान देंगे. ऐसे लोगों को सामाजिक रूप से नहीं, कानूनी रूप से सजा मिलनी चाहिए. मोदी जी की मां को गाली दी गई. अब उनकी मां का AI वीडियो बनाकर कांग्रेस क्या साबित करना चाहती है.

Advertisement

बीजेपी की सहयोगी जदयू ने भी पीएम मोदी और उनकी मां के AI वीडियो को लेकर कांग्रेस को निशाने पर लिया है. बिहार सरकार में मंत्री और जदयू नेता अशोक चौधरी ने कहा,

यह निंदनीय है. वे (कांग्रेस) लोग बहुत नीचे गिर रहे हैं. देश के लोग कांग्रेस पार्टी को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं. उन्हें इसके पीछे के कारणों पर गौर करना चाहिए.

PM मोदी ‘गाली’ पर बोलते हुए भावुक हुए

पिछले महीने राहुल गांधी इंडिया गठबंधन के सहयोगियों के साथ बिहार में वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे थे. इस दौरान दरभंगा में पीएम मोदी और उनकी मां के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल हुआ था. पीएम मोदी ने 2 सितंबर को जीविका दीदियों के कार्यक्रम को ऑनलाइन संबोधित करते हुए इस पर प्रतिक्रिया दी. 

उन्होंने कहा कि उनकी मां का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है. फिर भी कांग्रेस-राजद के मंच से उनके लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया. पीएम मोदी ने आगे कहा कि ये दुखद है और बिहार की जनता चुनाव में इसके लिए राजद-कांग्रेस को सबक सिखाएगी.

वीडियो: पीएम मोदी और जॉर्जिया मेलोनी का AI से आपत्तिजनक वीडियो बनाने वाले यूपी से गिरफ्तार

Advertisement