जीत:
बीना सिंह
पार्टी- आरजेडी
वोट मिले- 61,361
जीत का अंतर- 7,947
हार:
उमेश सिंह कुशवाहा
पार्टी- जेडीयू
वोट मिले- 53,580

महनार सीट के नतीजे,
पिछले चुनाव के नतीजे:
2015: जेडीयू के उमेश सिंह कुशवाहा ने बीजेपी के डॉक्टर अच्युतानंद को 26,455 वोट से हराया. उमेश कुशवाहा को 69,825 वोट जबकि अच्युतानंद को 43,370 वोट मिले थे.
2010: बीजेपी के अच्युतानंद ने लोजपा के रामा किशोर सिंह को 2,489 वोट से हराया. अच्युतानंद को 29754 वोट जबकि रामा किशोर सिंह को 27265 वोट मिले.
सीट ट्रिविया:
महनार आरजेडी के कद्दावर नेता रहे रघुवंश प्रसाद सिंह की जन्मभूमि है.
आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं वीणा सिंह बाहुबली रामा किशोर सिंह की पत्नी हैं. रामा किशोर सिंह पांच बार विधायक रह चुके हैं.
2014 के लोकसभा चुनाव में लोजपा के टिकट पर रामा सिंह की पत्नी बीना सिंह ने रघुवंश बाबू को वैशाली सीट से हराया था.
2019 में लोजपा से टिकट ना मिलने पर रामा सिंह आरजेडी में आ गए.
रामा किशोर सिंह के आरजेडी में आने का रघुवंश प्रसाद ने विरोध किया था. कहा जाता है कि उनकी नहीं सुनी गई, जिससे वो आहत हो गए. दिल्ली एम्स से उन्होंने लालू को इस्तीफा भेज दिया था. ये प्रकरण चर्चा में रहा. इसके कुछ दिनों बाद रघुवंश प्रसाद का निधन हो गया.