The Lallantop

महाराष्ट्र में सीट बंटवारे पर अखिलेश यादव का अल्टीमेटम! बोले- 'पॉलिटिक्स में त्याग की जगह नहीं... '

Maharashtra election को लेकर समाजवादी पार्टी लगातार Maha Vikas Aghadi की पार्टियों पर सीट शेयरिंग में ख़ुद को शामिल करने के लिए दबाव बना रही है. ऐसे में अब Akhilesh Yadav का भी इसे लेकर बयान आया है.

Advertisement
post-main-image
अखिलेश यादव ने कहा, 'हम उन सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, जो गठबंधन को नुक़सान नहीं पहुंचाएंगी.' (फ़ोटो - PTI)

'राजनीति में त्याग की कोई जगह नहीं है', ये बात बोली है समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने. दरअसल, महाविकास अघाड़ी में सीट बंटवारे के लिए मंथन जारी है. समाजवादी पार्टी ने इस चुनाव में महाराष्ट्र की 5 सीटें मांगी हैं. हालांकि, महाविकास अघाड़ी ने इस पर अभी तक कोई फ़ैसला नहीं लिया है. ऐसे में फ़ैसले में हो रही देरी को लेकर अखिलेश यादव से सवाल पूछा गया- क्या आपको लगता है, आपको इग्नोर किया जा रहा है? इस पर अखिलेश ने जवाब दिया ‘ये मुझसे मत पूछिए. हम तो इग्नोर होने वाले लोगों में से हो सकते हैं. लेकिन जो इग्नोर कर रहे हैं, उनसे पूछना चाहिए आपको.’

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

न्यूज़ एजेंसी ANI के साथ बातचीत में अखिलेश यादव ने आगे कहा,

कितनी सीटों पर चुनाव लड़ा जाए, ये फ़ैसला समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र प्रमुख लेंगे. पहले कोशिश करेंगे कि हम गठबंधन में रहें. अगर वो (महाविकास अघाड़ी) हमें गठबंधन में नहीं रखना चाहते हैं, तो हम उन सीटों पर चुनाव लड़ेंगे जहां हमें वोट मिलेगा या हमारा संगठन वहां काम कर रहा है. हम उन सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, जो गठबंधन को नुकसान नहीं पहुंचाएंगी. लेकिन, राजनीति में त्याग के लिए कोई जगह नहीं है.

Advertisement

इससे पहले, महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आजमी ने भी महाविकास अघाड़ी के साथ सीट बंटवारे पर को लेकर ANI से बातचीत की थी. 26 अक्टूबर को हुई इस बातचीत में उन्होंने कहा,

हमने कल शरद पवार से बात की थी. उन्होंने कहा था कि हम आज फ़ैसला करेंगे. लेकिन मुझे आज कोई फोन नहीं आया. मैं जिन सीटों की मांग कर रहा था, उन सीटों पर कैंडिडेट अनाउंस किए जा रहे हैं. मुझे लगता है कि पिछले दो टर्म में जैसा धोखा हुआ है, शायद इस बार भी उनकी ऐसी ही नियत होगी कि सपा को सीटें ना दी जाएं. मैं अभी भी इंतजार कर रहा हूं. मैं नहीं चाहता कि महाविकास अघाड़ी टूटे और वोटों का बंटवारा हो. लेकिन अगर वे हमारी बात नहीं सुनेंगे, तो हमारे पास अकेले चुनाव लड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा…

ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र चुनाव: '5 नहीं तो 25', सपा की ये मांग MVA का सारा खेल ना बिगाड़ दे

Advertisement

बताते चलें, अबू आज़मी ने धुले सिटी, भिवंडी पूर्व, मानखुर्द, भिवंडी पश्चिम और मालेगांव सेंट्रल की सीटें मांगी थीं. अबू आज़मी ख़ुद मानखुर्द शिवाजी नगर से और सपा के रईस शेख भिवंडी पूर्व से विधायक हैं. लेकिन शिवसेना (UBT) ने धुले सिटी से अनिल गोटे को और कांग्रेस ने मालेगांव सेंट्रल से एजाज बेग और भिवंडी पश्चिम से दयानंद मोतीराम चोरघे को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है.

महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटें हैं. इनमें से 236 सीटों पर महाविकास अघाड़ी की तीनों प्रमुख पार्टियां अपने उम्मीदवार उतार चुकी हैं. शिवसेना (UBT) 85, कांग्रेस 84 और NCP(SP) 67 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होंगे और नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: अखिलेश यादव वाली करहल सीट पर बड़ा खेल!

Advertisement