The Lallantop

राजस्थान में स्कूली बच्चों के अभिभावक धरने पर क्यों बैठे?

राजस्थान सरकार ने इस पर अब तक कोई फैसला नहीं लिया है.

Advertisement
post-main-image
फीस में छूट की मांग को लेकर प्रदर्शन करते अभिभावक
कोरोना लॉकडाउन की वजह से मार्च में देश भर के स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए थे. नवंबर के अंत में कई राज्यों ने स्कूलों को खोलने की अनुमति दे दी थी जबकि कई राज्यों में अभी भी स्कूल बंद ही हैं. और पढ़ाई-लिखाई का सारा काम ऑनलाइन ही हो रहा है. ऐसे में अभिभावकों का कहना है कि जब पढ़ाई ऑनलाइन हो रही है तो उन सुविधाओं की फीस में कटौती होनी चाहिए जिनका उपयोग बच्चे नहीं कर रहे हैं. स्कूलों द्वारा फीस की मांग के विरोध में 30 नवंबर को कई अभिभावक जयपुर के शहीद स्मारक में इकट्ठा हो गए. फीस को लेकर हुई तनातनी की वजह से अभिभावकों ने धरना भी दिया. क्या कहना है अभिवावकों का? अभिभावकों ने आरोप लगाया कि स्कूल गलत तरीके से अभिभावकों पर फीस के लिए दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं. जबकि बच्चे स्कूलों में जा भी नहीं रहे हैं और अभिभावक कोरोना महामारी के कारण आर्थिक दिक्कतों का सामना कर रहे हैं. अभिभावकों ने दावा किया कि लगभग 8 महीने से स्कूल बंद होने के बावजूद कई स्कूल पूरी 100 प्रतिशत फीस मांग रहे हैं. अभिभावकों का कहना है कि स्कूलों को केवल वही शुल्क लेना चाहिए जो उचित हो. राजस्थान संयुक्त अभिभावक मंच के अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने इंडिया टुडे से कहा,
हम शुरू से ही फीस में छूट की मांग कर रहे हैं. हमने इसके लिए कई बार सरकार को भी लिखा. लेकिन किसी ने भी जवाब नहीं दिया. यही वजह है कि अब हम यहां आंदोलन करने को मजबूर हैं.
हाथों में बैनर और तख्तियां लेकर जुटे लोगों का कहना था कि उन्होंने राजस्थान के शिक्षा मंत्री से भी मुलाकात की थी. लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ. राजस्थान सरकार ने कोरोना महामारी में आर्थिक दिक्कतों की वजह से फीस कटौती को लेकर स्कूलों को कोई निर्देश नहीं दिया है. संयुक्त अभिभावक मंच के प्रवक्ता मनीष विजयवर्गीय ने कहा कि उन्हें केवल उतनी ही फीस लेनी चाहिए जितनी सुविधाएं उन्होंने बच्चों के लिए मुहैया कराई है. लेकिन वह पूरी फीस के लिए लगातार दबाव बना रहे हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement