The Lallantop

INSPIRE-SHE: अब नहीं होगी KVPY परीक्षा, जानिए कैसे मिलेगी स्कॉलरशिप?

डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने ट्वीट कर बताया कि KVPY स्कॉलरशिप को बंद नहीं किया गया है बल्कि INSPIRE-SHE स्कॉलरशिप में मर्ज कर दिया गया है.

post-main-image
KVPY इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) द्वारा दिया जाने वाला स्कॉलरशिप प्रोग्राम है (फोटो- PTI)

KVPY यानी किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना. इसके अंतर्गत साइंस की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप दी जाती है. ये स्कॉलरशिप DST, यानी डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (Department of Science and Technology) द्वारा दी जाती है. सरकार KVPY स्कॉलरशिप (KVPY Scholarship) के लिये देश भर में हर साल एग्जाम कराती थी. जिसे हाल ही में बंद करने का फैसला किया गया है. इस पर छात्रों ने विरोध करना शुरू किया तो अब DST की ओर से सफाई आई है. DST ने ट्वीट कर बताया कि KVPY स्कॉलरशिप को बंद नहीं किया गया है बल्कि INSPIRE-SHE स्कॉलरशिप में मर्ज कर दिया गया है.

क्यों KVPY को मर्ज किया गया?

DST ने बताया कि भारत के टॉप साइंटिस्ट्स के नेतृत्व में KVPY को रिव्यू करने के लिये एक कमेटी बनाई गई थी. KVPY प्रोग्राम कमेटी ने पाया कि सालाना करीब 300 छात्रों को स्कॉलरशिप देने के लिए आयोजित होने वाली KVPY परीक्षा में काफी वित्तीय और मानव संसाधन का इस्तेमाल करना पड़ता है. जबकि हायर एजुकेशन के लिए INSPIRE स्कॉलरशिप (INSPIRE - SHE)भी है. INSPIRE-SHE के तहत सालाना करीब 12,000 छात्रों को स्कॉलरशिप और फेलोशिप दी जा रही है.

DST ने आगे बताया कि छात्रों के ऊपर एक और परीक्षा देने का बोझ रहता था. इसी को कम करने का फौसला लेते हुए KVPY को INSPIRE-SHE के साथ मर्ज कर दिया गया है. DST ने कहा कि KVPY आयोजित कराने में जो खर्च आता था अब उससे और प्रतिभाशाली छात्रों को स्कॉलरशिप दिया जा सकेगा. यानी जो बजट KVPY की परीक्षा के आयोजन में लगता था, उससे अब और छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाएगी.

DST ने आगे कहा,

KVPY को बंद नहीं किया गया है. इसे INSPIRE के SHE कंपोनेंट के तहत तहत मर्ज किया गया है. इसेक तहत KVPY परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों को नेशलन लेवल की प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से छात्रवृत्ति मिलेगी यदि वे नेचुरल साइंस के विषयों से पढ़ाई करते हैं,

लल्लनटॉप को और करीब से जानें.

क्या है KVPY स्कॉलरशिप?

KVPY इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) द्वारा दिया जाने वाला स्कॉलरशिप प्रोग्राम है. इसे साल 1999 में शुरू किया गया था. ये स्कॉलरशिप साइंस स्ट्रीम से 11वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर में पढ़ाई कर रहे उन स्टूडेंट्स को दी जाती थी जो इसके लिए आयोजित होने वाली नेशनल लेवल की परीक्षा पास कर लेते थे. इसके बाद छात्रों को प्री-Phd लेवल तक स्कॉलरशिप मिलने का प्रावधान होता था. जो छात्र ग्रेजुएशन में होते थे उन्हें हर महीने 5 हजार रुपये और पोस्ट-ग्रेजुएशन कर रहे छात्रों को 7 हजार रुपये स्कॉलरशिप मिलती थी.

INSPIRE - SHE स्कॉलरशिप क्या है?

ये डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (DST) द्वारा दी जाने वाली स्कॉलरशिप है. सरकार ने इसे साल 2018 में शुरू किया था. Innovation in Science Pursuit for Inspired Research (INSPIRE)में SHE का मतलब है स्कॉलरशिप फॉर हायर एजुकेशन. ये स्कॉलरशिप उन छात्रों के लिये है जो नेचुरल साइंस में ग्रेजुएशन या मास्टर्स कर रहे हैं. इसके INSPIRE कंपोनेंट के अंदर सालाना 10 हजार रुपये की स्कॉलरशिप दी जाती है. वहीं INSPIRE-SHE के तहत सालाना 80 हजार रुपये की स्कॉलरशिप मिलती है.

इस स्कॉलरशिप के लिये एलिजिबिलिटी की बात करें तो छात्र की उम्र 17-22 के बीच होनी चाहिये. 12वीं क्लास का रिजल्ट टॉप 1 प्रतिशत छात्रों में होना चाहिए. साथ ही अगर JEE की परीक्षा दी है तो उसमें छात्र को टॉप 10 हजार रैंक में होना चाहिए. 

रंगरूट. दी लल्लनटॉप की एक नई पहल. जहां आपको खबर मिलेगी पढ़ाई-लिखाई, कॉलेज-यूनिवर्सिटी, कैंपस से लेकर प्लेसमेंट और करियर तक की. सरकारी भर्तियों का हाल भी और स्टार्ट अप्स की कहानियां भी यहीं मिलेंगी. अपने सुझाव और सवाल हमें लिखिए rangroot@lallantop.com पर. रंगरूट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.फेसबुकयूट्यूबट्विटर