पतंजलि फूड्स लिमिटेड के प्रमोटर्स को तगड़ा झटका लगा है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बांबे स्टॉक एक्सचेंज ने कंपनी के प्रमोट ग्रुप के 29.25 करोड़ शेयरों को फ्रीज कर दिया है. शेयर फ्रीज होने का मतलब है कि इन शेयरों की खरीदफरोख्त नहीं हो पाएगी. आरोप है कि पतंजलि फूड्स तय समय सीमा में मिनिमम पब्लिक शेयर होल्डिंग के नियमों को पूरा नहीं कर पाई. इसकी वजह से कंपनी के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है. जो आरोप है, उसको डीटेल में बस अभी समझाएंगे. बस इतना और जान लीजिए कि जिन 21 प्रमोटरों और प्रमोटर कंपनियों के शेयरों में पाबंदी लगाई गई है, उनमें एक नाम पतंजलि आयुर्वेद का भी है.
पतंजलि फूड्स के शेयर्स को लगा बड़ा झटका, कार्रवाई देख इंवेस्टर घबरा जाएंगे!
किसने की पतंजलि पर कार्रवाई?
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)










.webp)




.webp)




