The Lallantop
Logo

खर्चा-पानी: अनाज फ़्री है तो बहुत अच्छी बात नहीं है, पहले सरकार ये काम करे

अर्थव्यवस्था में K आकार की ग्रोथ अच्छी नहीं है?

Advertisement

दी लल्लनटॉप का डेली इकोनॉमिक शो– खर्चा-पानी. इसमें हम बात करते हैं रोज़ की आर्थिक सुर्ख़ियों की. जिसमें आज हमारा साथ देंगे इंडियन एक्सप्रेस के उदित मिश्रा. आज हमने इन मुद्दों पर चर्चा की-

Advertisement
1. नीति आयोग के वीसी राजीव कुमार ने कहा कि भारत को समान विकास मॉडल की जरूरत है, K आकार की वृद्धि अच्छी नहीं है. 2. यूके में फेसबुक पर अरबों डॉलर का मुकदमा चल रहा है, इसके खिलाफ डेटा डोमिनेंस  के आरोप लगाए गए हैं. 3. राज्यसभा सांसद ने वित्त और आईटी मंत्री को CEL के निजीकरण के खिलाफ पत्र लिखा है.

Advertisement
Advertisement