The Lallantop
Logo

पब्लिक प्रोविडेंट फंड से इंवेस्टमेंट बना देगा करोड़पति

अगर आपने PPF खाते को 5-5 साल करके दो बार के लिए बढ़ा दिया तो 25 सालों बाद आपके हाथ में अच्छी खासी रकम होगी.

Advertisement

‘सब्र का फल मीठा होता है’, निवेश की दुनिया में ये लाइन बिल्कुल फिट बैठती है. क्योंकि इनवेस्टमेंट (Investment) का यही उसूल है. रिटर्न जितने लंबे समय के लिए होगा, रिटर्न उतना जबरदस्त (Maximum return) मिलेगा. ऐसी ही एक लॉन्ग टर्म सेविंग्स स्कीम है पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF). फाइनेंस एक्सपर्ट्स का कहना है कि निवेशक अगर सब्र दिखाएं तो इस स्कीम से वे एक करोड़ रुपये से ऊपर कमा सकते हैं. तरीका जानेंगे, लेकिन उससे पहले PPF स्कीम की कुछ जरूरी डिटेल जान लेते हैं. देखें वीडियो. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement