महाराष्ट्र ATS यानी एंटी टेरेजरिज्म स्क्वाड ने नासिक से एक 32 साल के युवक को गिरफ्तार किया है. एटीएस ने बताया है कि ये शख्स आतंकी संगठन ISIS को पैसे पहुंचा रहा था. कथित आरोपी का नाम हुसैन अब्दुल अजीज शेख है, और वो पेशे से इंजीनियर है. ये इंपोर्ट एक्सपोर्ट का बिजनेस करता है.अधिकारियों ने बताया है कि इस शख्स ने ISIS को तीन बार पैसे भेजे हैं.
खर्चा पानी: Demonetisation के बाद भारत में Terror Financing घटी या बढ़ी?
भारत में टेरर फंडिंग की क्या स्थिति है.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
शेख पर लगे आरोप सही हैं या नहीं ये तो आगे की जांच में पता चलेगा. मगर हम समझते हैं ये टेरर फंडिंग क्या है. भारत में टेरर फंडिंग की क्या स्थिति है. 2016 में हुई नोटबंदी में कहा गया था कि इस कदम से टेरर फंडिंग पर लगाम लगेगी. तो क्या वाकई इसका कोई फायदा हुआ?, ये भी बताएंगे.
Advertisement