दी लल्लनटॉप का डेली फाइनेंशियल बुलेटिन– खर्चा-पानी. इसमें हम बात करते हैं रोज़ की आर्थिक सुर्ख़ियों और एक खास खबर की. आज हमने इन मुद्दों पर चर्चा की-
खर्चा-पानी: क्या सच में SBI ने अडानी समूह का लोन माफ कर दिया?
CMIE का कहना है कि बेरोजगारी दर घट रही है.
1. क्या SBI ने अडानी इंटरप्राइजेज लिमिटेड का पूरा कर्ज माफ किया?
2. CMIE का कहना है कि बेरोजगारी दर घट रही है.
3. फिक्की ने भारत के लिए जीडीपी विकास दर का नया अनुमान लगाया है.
4. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का दावा भारत का निर्यात रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है.