The Lallantop

ट्विटर के कर्मचारियों ने दिया इस्तीफा, सभी दफ्तरों में ताला लग गया!

ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है #RIPTwitter.

Advertisement
post-main-image
एलन मस्क (फाइल फोटो)

एलन मस्क ने जब से ट्विटर डील पूरी की है तब से विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. अब खबर आई है कि सैकड़ों ट्विटर कर्मचारियों ने बड़े पैमाने पर इस्तीफा दे दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्विटर ने अपने कर्मचारियों को बताया है कि कंपनी दफ़्तरों को तत्काल प्रभाव से कुछ समय के लिए बंद करने जा रही है. हालांकि, कंपनी ने अब तक ये नहीं बताया है कि उसने ये कदम क्यों उठाया है. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि ट्विटर के सभी दफ्तरों को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है. ट्विटर के कार्यालय 21 नवंबर को फिर से खुलेंगे.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर के कर्मचारियों के पास गुरुवार 17 नवंबर को एक गूगल फॉर्म दिया गया था जिसमें सवाल था कि क्या वे ट्विटर में बने रहना चाहते हैं. इसपर गूगल फॉर्म पर कर्मचारियों को "हां" चुनना था, लेकिन इसके बजाय, कर्मचारियों ने विदाई संदेश पोस्ट करना शुरू कर दिया.

वॉशिंगटन पोस्ट ने भी इस मुद्दे पर प्रकाशित ख़बर में बताया था कि एलन मस्क ने इसी हफ़्ते की शुरुआत में ट्विटर के कर्मचारियों से कहा था कि उन्हें लंबी अवधि तक मेहनत से काम करने के लिए तैयार रहना होगा या कंपनी छोड़कर चले जाना होगा. साथ ही कहा था ये संकल्प लेने वाले कंपनी में काम करते रह सकते हैं और ऐसा नहीं करने वालों को तीन महीने का सेवरेंस पैकेज़ लेकर अपनी नौकरी छोड़नी होगी. कंपनी की कमान संभालने के तुरंत बाद एलन मस्क ने इसी महीने की शुरुआत में ये भी कहा था कि वह अपने पचास फीसदी कर्मचारियों को निकाल रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक बड़े पैमाने पर छंटनी के बाद ट्विटर के पास लगभग 3,000 कर्मचारी बचे हैं. 

Advertisement

इस बीच शुक्रवार 18 नवंबर को ट्विटर पर एक हैशटैग ट्रेंड कर रहा है, जिसमें #RIPTwitter लिखा हुआ है. #RIPTwitter का इस्तेमाल करके अलग-अलग तरह से लोगों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. इसमें ट्विटर  के कई कर्मचारियों ने अपनी परेशानियों को बताया है और उसका भी जिक्र किया है कि यह नौकरी उनके लिए कितनी जरूरी है. इसके अलावा बहुत से लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने इस हैशटैग का इस्तेमाल कर मीम्स भी शेयर किए हैं.

खर्चा-पानी: ट्विटर के बुरे दिन शुरू, रोजाना हो रहा करोड़ों का घाटा !

Advertisement
Advertisement