स्वतंत्रता दिवस के मौके पर PM मोदी ने लाल किले की प्राचीर से नए GST रिफॉर्म का एलान किया. उन्होंने कहा कि दिवाली से पहले एक नया GST रिफॉर्म लागू किया जाएगा. इस बीच, खबर आ रही है कि सरकार छोटी-बड़ी कारों और बाइक्स के लिए टैक्स दरों में अंतर करने पर विचार कर रही है. अगर ऐसा होता है तो छोटी कार खरीदने के इच्छुक लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है.
GST Cut: छोटी कारें होंगी सस्ती, लग्ज़री गाड़ियों पर टैक्स बढ़ेगा? मोदी सरकार लाएगी नया GST रिफॉर्म
GST Reforms: सरकार छोटी-बड़ी कारों और बाइक्स के लिए टैक्स दरों में अंतर करने पर विचार कर रही है. अगर ऐसा होता है तो छोटी कार खरीदने के इच्छुक लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है. इसका असर Share Market में देखने को मिल रहा है.
_(1).webp?width=360)
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्र सरकार ने वस्तु एवं सेवा कर (GST) सिस्टम में बड़े बदलाव का प्रस्ताव रखा है. जिसका मकसद GST में सुधार करके टैक्स सिस्टम को आसान बनाना है. सरकारी सूत्रों के मुताबिक, छोटी कारेंं नई व्यवस्था में 18 प्रतिशत कर के दायरे में आ सकती हैं. जिन पर इस वक्त 28 फीसदी GST और 1 से 3 फीसदी का उपकर (सेस) लगता है. इससे कुल टैक्स 31 फीसदी हो जाता है.
कारों में, एंट्री लेवल Hatchback, छोटी Sedan और मिनी-SUV जैसी छोटी कारों पर वर्तमान में 28 फीसदी GST लगता है. उदाहरण के तौर पर, 1200 CC तक की इंजन क्षमता और 4 मीटर से कम लंबाई वाली छोटी कारेंं 28 फीसदी टैक्स स्लैब के अंदर आती हैं. लेकिन GST रिफॉर्म के बाद ये कारेंं 18 प्रतिशत कर के दायरे में आ सकती हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, कार कंपनियां 1200 CC से कम इंजन क्षमता वाली कारों को बाजार में उतारने पर विचार कर सकते हैं. ताकि GST दर 28 प्रतिशत से घटकर 18 प्रतिशत हो सके.
मिड-साइज कारों पर लगेगा 40% GST
सूत्रों के मुताबिक, मीडियम साइज की कारों पर भी टैक्स की दर में थोड़ी कमी आने की उम्मीद है. अब इन्हें 40 प्रतिशत की स्पेशल टैक्स स्लैब में लाया जा सकता है. क्योंकि नए GST सिस्टम में अधिकतम दर 40 फीसदी ही प्रस्तावित है. बताते चलें कि वर्तमान में, 1200 CC (पेट्रोल) या 1500 CC (डीजल) से ज्यादा इंजन क्षमता वाली मीडियम साइज की कारों पर 28 प्रतिशत GST और 15 प्रतिशत उपकर यानी सेस लगता है. इससे कुल टैक्स रेट 43 प्रतिशत हो जाता है. नई व्यवस्था के बाद यह घटकर 40 प्रतिशत रह जाएगा. वहीं, बड़ी लग्जरी कारों और SUV को 40 प्रतिशत की स्पेशल टैक्स स्लैब में लाया जा सकता है.
बाइक्स खरीदने वालों को भी होगा फायदा
रिपोर्ट के मुताबिक, एंट्री लेवल की मोटरसाइकिलों को भी लाभ मिलने की उम्मीद है. 350 CC बाइक पर वर्तमान में 28 प्रतिशत GST लगता है, जिसे घटाकर 18 फीसदी किया जा सकता है. जबकि 350 CC से ज्यादा इंजन क्षमता वाली बाइक पर उच्च दर (हाई रेट) लागू हो सकती है. वर्तमान में, 350 CC से ज्यादा इंजन क्षमता वाली बाइक पर 28 प्रतिशत जीएसटी दर के साथ 3 प्रतिशत सेस लगता है, जिससे कुल टैक्स 31 प्रतिशत हो जाता है. लेकिन, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नई व्यवस्था के बाद ये 40 प्रतिशत की स्पेशल टैक्स स्लैब में आ सकती है.
ये भी पढ़ें: 12% वाला टैक्स स्लैब हटेगा, बीमा पर दरें कम होंगी, मोदी के 'GST रिफॉर्म' में और क्या-क्या हो सकता है?
शेयर मार्केट में आया उछालसोमवार, 18 अगस्त को सेंसेक्स 1,100 अंक से ज़्यादा चढ़ा और निफ्टी 25,000 के अंक के आसपास रहा. एक्सपर्ट्स का मानना है कि भारत सरकार ने जब से GST में सुधार लाने का एलान किया है, तब से इनवेस्टर्स की उम्मीदें बढ़ गई हैं. वहीं, दूसरी तरफ अमेरिका और रूसी राष्ट्रपतियों के बीच बैठक के बाद रूसी तेल सप्लाई को लेकर भी चिंताएं कम हो गई, जिसे भी एक बड़ी वजह माना जा रहा है.
वीडियो: जीएसटी के सात साल, क्या खोया? क्या पाया?