The Lallantop

गौतम अडानी की कंपनी में नौकरी आई है, ये काम करना होगा!

अगर कंपनी में सेलेक्शन हो गया, तो ये काम करना होगा!

Advertisement
post-main-image
Gautam Adani searching for new merger and acquisition chief

ब्लूम्सबर्ग न्यूज़ एजेंसी के रिपोर्ट के मुताबिक एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी अपनी मर्जर और एक्वीजीशन स्ट्रेटेजी के लिए एक नए लीडर की तलाश कर रहे हैं.

Advertisement

रिपोर्ट के अनुसार विनोद बहेती, जो अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड की एम एंड ए को नियंत्रित कर रहे है, वो एक वेन्चर में चले जाएंगे. खबरों के मुताबिक, इस बात की घोषणा औपचारिक रूप से सितंबर 2022 के महीने में हो सकती है. कहा जा रहा है कि अडानी समूह संभावित उम्मीदवारों तक पहुंच रहा है.

क्या काम होगा?

जैसा हमने पहले बताया कि ये पोस्ट अडानी के मर्जर और एक्वीजीशन स्ट्रेटेजी के लिए खोज रहे हैं. मोटे तौर पर समझिए तो इस पोस्ट पर बैठे व्यक्ति का काम होगा अडानी समूह में किसी कंपनी के विलय और समूह द्वारा किसी कंपनी के अधिग्रहण की रणनीति पर काम करना. उसके लिए जरूरी तैयारी और जरूरी निर्देश देना. 

Advertisement
अडानी आजकल क्या काम कर रहे हैं?

वे डेटा सेंटर, हवाई अड्डे, डिजिटल सेवाओं, मीडिया और बिजली क्षेत्र में भी काम कर रहे हैं. अडानी समूह अब भारत के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बंदरगाह और हवाई अड्डे के संचालक, सिटी-गैस वितरक और कोयला खनिक का मालिक है. अडानी समूह ने इस साल की शुरुआत में भारत के होल्सिम ए जी के सीमेंट के कारोबार को 10.5 बिलियन डॉलर के सौदे में खरीदने के लिए सहमति व्यक्त की थी. उन्होंने हरित ऊर्जा में भी 70 बिलियन डॉलर का निवेश करने का वादा किया है. 

गौतम अडानी की कुल संपत्ति 137.4 बिलियन डॉलर यानी लगभग 11 लाख करोड़ रुपये बताई जा रही है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स लिस्ट के मुताबिक अडानी दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति. पहले नंबर पर एलन मस्क, दूसरे नंबर पर जेफ बेजोस और तीसरे नंबर पर अडानी. 

ब्लूमबर्ग के हिसाब से मस्क की नेटवर्थ अभी 251 बिलियन डॉलर लगभग 20 लाख करोड़ रुपये है, जबकि बेजोस के पास फिलहाल 153 बिलियन डॉलर यानी लगभग 12.1 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति है. इससे पहले तीसरे नंबर पर लुई वितौं के CEO बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) थे, जिन्हें अब अडानी ने पीछे छोड़ दिया है.

Advertisement

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक अडानी ने केवल साल 2022 में अपनी संपत्ति में 60.9 बिलियन डॉलर यानी लगभग 4.8 लाख करोड़ रुपये जोड़े हैं जो बाकियों की तुलना में पांच गुना ज्यादा है. फरवरी में अडानी ने मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ा था. फिर जुलाई में अडानी ने बिल गेट्स को भी पछाड़ दिया जो उस वक्त दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति थे. 

(ये स्टोरी हमारे साथ इंटर्नशिप कर रही शिवानी ने लिखी है)

खर्चा पानी: क्या अडाणी पोर्ट को ड्रग्स की वजह से नुकसान हुआ है ?

Advertisement