The Lallantop

ट्रंप के टैरिफ के एलान के बाद भारत समेत दुनियाभर के शेयर बाजारों में गिरावट

Donald Trump ने China, Japan, South Korea, भारत और यूरोपीय यूनियन समेत करीब 180 देशों पर टैरिफ लगाया है. ट्रंप के इस एलान के बाद से दुनियाभर के शेयर बाजारों में गिरावट देखने को मिली है. इसका असर भारतीय बाजारों पर भी दिखा है.

Advertisement
post-main-image
भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है. (इंडिया टुडे)

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) के नए टैरिफ के बाद भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है. सेंसेक्स 0.36 फीसदी यानी 268.73 अंकोंं की गिरावट के साथ 76,345.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. जबकि निफ्टी 0.22 फीसदी यानी 52 अंकोंं की गिरावट के साथ 23,283.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

भारतीय मार्केट की बात करें तो अशोक लीलैंड लिमिटेड के शेयरों में 207 रुपये की गिरावट दर्ज हुई है. वहीं, वेदांता के शेयर 442 रुपये की गिरावट है. जबकि अडानी एंटरप्राइजेज  2 हजार से ज्यादा रुपये की उछाल पर कारोबार कर रहा है. इनके अलावा इंफोसिस, एचसीएल टेक, टीसीएस, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, रिलायंस, एचडीएफसी बैंक, मारुति सुजुकी और कोटक महिंद्रा बैंक टॉप लूजर स्टॉक्स हैं. 

जबकि सन फार्मा, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, टाइटन और अल्ट्राटेक के शेयर टॉप गेनर के तौर पर उभरे हैं. शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स हल्की बढ़त के साथ ट्रेंड कर रहे हैं. जबकि लार्जकैप शेयरों में दबाव देखने को मिला. हालांकि उनमें भी अब रिकवरी देखने को मिल रही है.

Advertisement
यूरोप,मिडिल ईस्ट और अफ्रीका के बाजारों में गिरावट 

भारत के अलावा यूरोप,मिडिल ईस्ट और अफ्रीकी बाजारों की शुरुआत भी गिरावट के साथ हुई है. DAX INDEX में 149 अंकों की गिरावट के साथ 22,390 के स्तर पर है.वहीं FTSE 100 Index 26 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 8,608 के स्तर पर और CAC 40  17 अंकों की गिरावट के साथ 7,858 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

ये भी पढ़ें - ट्रंप ने भारत पर लगाया 27 प्रतिशत टैरिफ, दुनिया के अलग-अलग देशों पर लगा 49 प्रतिशत तक का टैक्स

एशिया पैसिफिक मार्केट में भी गिरावट 

एशिया पैसिफिक मार्केट की बात करें तो यहां भी दिन की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है. जापान की Nikkei 225 में 1 हजार से ज्यादा अंकों की गिरावट है. वहीं चीन का SSE Composite Index 18 अंकों की मामूली गिरावट पर कारोबार कर रहा है. इनके अलावा Hang Seng Index और S&P Asia 50 के शेयरों में भी गिरावट दर्ज हुई है.

Advertisement
क्यों आई गिरावट?

डॉनल्ड ट्रंप ने चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, भारत और यूरोपीय यूनियन पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का एलान किया है. उन्होंने करीब 180 देशों पर जवाबी टैरिफ लगाया है. उनके इस कदम के बाद से दुनिया भर के बाजारों में सुस्ती देखी जा रही है. हालांकि बाजार में ब्लडबाथ जैसी स्थिति नहीं है जिसकी कई विश्लेषक अनुमान लगा रहे थे.

वीडियो: खर्चा पानी: शेयर बाजार में तेजी फिर भी डूबी ओला इलेक्ट्रिक के शेयर औंधे मुंह क्यों गिरे हैं?

Advertisement