The Lallantop

एंटी रस्ट कोटिंग क्या सभी कारों के लिए जरूरी है, जंग से बचाने वाली ये कोटिंग कब करानी चाहिए?

Anti-Rust Coating: बारिश के मौसम में कार का सही से ध्यान नहीं रखा गया, तो उसमें जंग लग सकती है. जंग से गाड़ी की चमक चली जाती है. ऐसे में जंग से कार को बचाने के लिए लोग एंटी रस्ट कोटिंग का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या ये सभी के लिए कराना जरूरी है? एंटी रस्ट कोटिंग के बारे में सबकुछ जान लीजिए.

Advertisement
post-main-image
जंग से कार मजबूत नहीं रहती.

गाड़ी बिल्कुल चमचमाती रहे. इसके लिए लोग अपनी गाड़ी की नियमित रूप से सर्विस करवाते हैं. खुद भी सफाई में लगे रहते हैं. गाड़ी में स्क्रैच न लग जाए, इसलिए ड्राइव भी संभाल कर करते हैं. रोज कपड़ा मारने से लेकर हर वो कोशिश करते हैं जिससे आपकी गाड़ी एकदम नई जैसी लगती रहे. इसके साथ में आप अपनी गाड़ी में एंटी-रस्ट कोटिंग भी करवाते हैं जिससे वो जंग से बची रहे. करवाते हैं ना. मगर शायद इस वाले खर्च की आपको जरूरत नहीं.

Advertisement

अब जो आपने एंटी-रस्ट कोटिंग करवा रखी है तो गुस्सा मत होइए. लेकिन जो हम बताने जा रहे हैं, वो बस एक बार पढ़ लीजिए. आगे के काम आएगा. आपको तो पता है कि ये क्या होती है मगर बाकी लोगों के लिए थोड़ा सा बता देते हैं.

एंटी-रस्ट कोटिंग के नाम से पता चलता है कि इसका काम आपकी गाड़ी को जंग से बचाना है. जंग के साथ ये कोटिंग गाड़ी के पेंट को भी सेफ रखती है. इससे एक्सटीरियर का लुक भी शानदार रहता है और गाड़ी की उम्र भी बढ़ जाती है. एंटी रस्ट कोटिंग का ABCD जान लिया, अब इसके प्रकार भी जान लेते हैं.

Advertisement
रस्ट प्रूफिंग और अंडरकोटिंग

इन दोनों का ही काम कार को जंग से बचाना होता है. लेकिन काम करने का तरीका अलग होता है. अंडरकोटिंग स्प्रे-ऑन एप्लीकेशन है. इसे कार के निचले हिस्से में लगाया जाता है. ये परत गाड़ी को खरोंच, नमी से बचाती है. रस्ट प्रूफिंग गाड़ी के उन हिस्सों पर लगाई जाती है, जहां जंग लगने की संभावना ज्यादा होती है.

रबर-बेस्ड कोटिंग

ये कोटिंग जंग को रोकने के अलावा, चेसिस (ढांचा) को पत्थरों और मलबे से भी बचाने में मदद करती है. ये कोटिंग सूखने पर मुलायम हो जाती है. ये काफी किफायती भी है और इसे करने में ज्यादा समय भी नहीं लगता है.

पॉलीयूरेथेन सीलेंट

ये कोटिंग खराब मौसम में सबसे अच्छी सेफ्टी देती है. अंडरकोटिंग की इस प्रोसेस में काफी तैयारी करनी पड़ती है. मतलब ये कोटिंग समय लेने वाली है.

Advertisement
ऑयल बेस्ड कोटिंग

ये कोटिंग आप कार की किसी भी सतह पर लगा सकते हैं. जहां जंग लगी हुई है, वहां भी इसे लगा सकते हैं. बस इसे हर साल लगवाना पड़ेगा.

इतना पढ़कर आपको लगेगा कि ये तो वाकई बड़ी काम की चीज है. सबसे पहले करवा लेना चाहिए. नहीं जनाब, आपकी नई-नई गाड़ी है, तो चिंता की बात ही नहीं. क्योंकि नई गाड़ियों की बॉडी गैल्वेनाइज्ड स्टील (जिंक की परत चढ़ी होना) की होती है. इसमें एंटी रस्ट कोटिंग की जरूरत नहीं होती. गाड़ी अगर पुरानी भी है और आप ऐसे इलाके में रहते हैं जहां नमी ज्यादा नहीं होती है या बारिश नॉर्मल होती है तो भी आपको इसकी जरूरत नहीं.

अगर आप ऐसे इलाके में रहते हैं, जहां बारिश अक्सर दस्तक देती रहती है और इस वजह से आपके इलाके में पानी भरा रहता है, तो आपकी गाड़ी में जंग लगने के चांस काफी ज्यादा हैं. आपके लिए एंटी रस्ट कोटिंग फायदे का सौदा है. जो आप बर्फीले इलाके में रहते हैं तो भी ये कोटिंग आपके काम की है.

कहने का मतलब नॉर्मल कंडीशन में रहते हैं तो एंटी रस्ट कोटिंग की कोई खास जरूरत नहीं है. बाकी आपका पैसा-आपकी कार. गाड़ी की सुरक्षा के लिए कौन सी एंटी रस्ट कोटिंग करानी है, वो भी आपको तय करना है. इन सभी की कीमत में भी अंतर होता है. सोच-समझकर कोट करवाइए 

वीडियो: आयरलैंड में 6 साल की बच्ची के प्राइवेट पार्ट्स हमला, चेहरे पर मुक्के मारे

Advertisement