AI फीचर्स वाला गूगल का मिडरेंज स्मार्टफोन

08 May 2024

Credit: Suryakant

Google Pixel 8a स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है. फोन पिछले साल बाजार में आए 7a का अपग्रेड मॉडल है.

7a का अपग्रेड

Credit: Google

गूगल पिक्सल स्मार्टफोन का 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट 52999 रुपये में लॉन्च किया गया है. हैंडसेट के 256 जीबी वाले टॉप वैरिएंट के लिए  59,999 रुपये खर्च करने होंगे.

कीमत

Credit: Google

Pixel 8a में 6.1 इंच की फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले मिलने वाली है जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है.

डिस्प्ले

Credit: Google

फोन में गूगल की इनहाउस Tensor G3 चिपसेट फिट है जो कई सारे AI फीचर्स जैसे सर्किल टू सर्च सपोर्ट करती है. 

Tensor G3 चिपसेट

Credit: Google

फोन के पीछू की तरफ 64 मेगापिक्सल वाला प्राइमरी कैमरा और साथ में 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है. फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर लगा हुआ है.

कैमरा

Credit: Google

Pixel 8a में Magic Eraser, Audio Magic Eraser, बेस्ट टेक जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं. 

AI पावर हाउस

Credit: Google

स्टॉक एंड्रॉयड के साथ 7 साल का सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट भी रख लीजिए.

ऑपरेटिंग सिस्टम

Credit: Google

Pixel 8a में गूगल AI Gemini का नेनो वर्जन भी मिलने वाला है.

Gemini नेनो

Credit: Google