JioTele OS

21 Sep 2025

Author: Suryakant

जर्मन स्मार्टटीवी मेकर Blaupunkt ने JioTele OS पर बेस्ड QLED Smart TV इंडियन मार्केट में लॉन्च किए हैं.

QLED Smart TV

Image Credit: Blaupunkt 

JioTele OS पर बेस्ड स्मार्ट टीवी 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच साइज में उपलब्ध होंगे.

साइज

Image Credit: Blaupunkt 

स्मार्ट टीवी की कीमत 16,999 रुपये से स्टार्ट होती है.

कीमत

Image Credit: Blaupunkt 

नए QLED 4K टीवी में AI बेस्ड कंटेंट सुझाव के साथ स्पोर्ट्स मोड जैसे फीचर्स मिलते हैं.

स्पोर्ट्स मोड

Image Credit: Blaupunkt 

टीवी के साथ 3 महीने का JioHotstar सब्सक्रिप्शन मिलने वाला है.

JioHotstar

Image Credit: Blaupunkt 

स्मार्ट टीवी को ताकत देने के लिए इसमें Amlogic प्रोसेसर लगाया गया है. 2GB रैम के साथ  8GB स्टोरेज भी मिलने वाला है.

Amlogic प्रोसेसर

Image Credit: Blaupunkt 

साउंड के लिए 50W Dolby Audio सिस्टम दिया गया है जो कई सारे साउंड मोड के साथ आता है.

Dolby Audio

Image Credit: Blaupunkt 

कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth 5.0, dual-band Wi-Fi और एचडीएमआई ARC/CEC का प्रबंध है. 

श्वेता तिवारी 

Image Credit: Blaupunkt