10 Nov 2025
Author: Ritika
अक्टूबर 2025 में सबसे ज्यादा कारों की बिक्री में Tata Nexon पहले स्थान पर है. Nexon की अक्टूबर में 22,083 यूनिट्स की बिक्री हुई.
Image Credit: Tata Moto
दूसरे नंबर पर Maruti Dzire है, जिसकी अक्टूबर 2025 में 20,791 यूनिट्स बिकी. ये कार कई महीनों से पहले या दूसरे पायदान पर है.
Image Credit: IMDb
Maruti Ertiga की अक्टूबर 2025 में 20,087 यूनिट्स की बिक्री हुई. ये कार भी कुछ महीनों से टॉप 10 में जगह बनाए हुए है.
Image Credit: India Today
चौथे नंबर पर भी Maruti ने जगह बनाई है. Maruti Wagon R की अक्टूबर 2025 में 18, 970 यूनिट्स की बिक्री हुई.
Image Credit: Maruti
Hyundai Creta जो पहले या दूसरे पायदान पर कई महीनों से थी, अक्टूबर में वे खिसक कर पांचवे स्थान पर आ गई है. Creta की पिछले महीने 18,381 यूनिट्स बिकी.
Image Credit: Hyundai
Mahindra Scorpio ने अक्टूबर महीने में 17,880 यूनिट्स बेची. Scorpio एक Suv है.
Image Credit: Mahindra
Maruti Fronx की अक्टूबर महीने में 17,003 यूनिट्स की बिक्री हुई. Fronx एक कॉम्पैक्ट Suv है.
Image Credit: Maruti
Maruti Baleno की अक्टूबर महीने में 16,873 और Tata Punch की 16,810 यूनिट्स की बिक्री हुई.
Image Credit: Tata Motos