EV Wall Charger

29 Nov 2025

Author: Suryakant

इंडियन ऑटो सेक्टर के Original Equipment Manufacturers (OEMs) में बड़े नाम Uno Minda ने EV Wall Charger लॉन्च किया है. 

EV चार्जर

Image Credit: Uno Minda

Uno Minda Car EV Wall Charger की कीमत  50,000 रुपये है मगर लॉन्च ऑफर में इसे 32,514 में Amazon, Flipkart सहित कंपनी की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. 

कीमत और उपलब्धता

Image Credit: Uno Minda

EV Wall Charger एक साल की वारंटी के साथ आता है. 

वारंटी

Image Credit: Uno Minda

EV Wall Charger, 230V का आउटपुट देता है और 7.4kW सिंगल फेज फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.

फास्ट चार्जिंग

Image Credit: Uno Minda

कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth 5.0, Ethernet, Wi-Fi, और सेलुलर नेटवर्क का ऑप्शन मिलता है. माने दूर कहीं बैठकर भी इस चार्जर को ऑपरेट किया जा सकता है. 

कनेक्टिविटी

Image Credit: Uno Minda

EV Wall Charger में ऑटो रीस्टार्ट के साथ automatic cut-off जैसे फीचर्स मिलते हैं.

ऑटो रीस्टार्ट 

Image Credit: Uno Minda

चार्जर में Type 2 integrated socket मिलता है, तो धूल और पानी से बचाने के लिए IP65 रेटिंग का भी प्रबंध है.

IP65 रेटिंग 

Image Credit: Uno Minda

स्मार्ट एलईडी इंटरफेस के साथ overvoltage, overcurrent, overheating रोकने वाले फीचर्स भी मिलने वाले हैं. 

स्मार्ट एलईडी इंटरफेस 

Image Credit: Uno Minda