आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए योग 

21 July 2024 

Author: Shivangi

आंखों की रोशनी की बात की जाए तो रोशनी कम होने के बाद उसे बढ़ने में काफी वक्त लग जाता है.

रोशनी

Image Credit: Pexels

आंखों की रोशनी को बढ़ाने के लिए कुछ ऐसे योगासन हैं, जिसे अगर रोज किया जाए तो आंखों की रोशनी तेज हो सकती है. 

योगासन

Image Credit: Pexels

त्राटक या टकटकी एक ऐसा योगासन है जिसे आंखों की रोशनी को तेज करने के लिए किया जाता है. 

त्राटक

Image Credit: Pexels

इस आसान में एक ही वस्तु पर लंबे समय तक देखना होता है. इसमें शरीर को बिल्कुल नहीं हिलना चाहिए और पूरा ध्यान उस वस्तु पर होना चाहिए.

त्राटक आसन 

Image Credit: Pexels

इस योग में सांस का इस्तेमाल किया जाता है. जिसका असर फेफड़ों, कानों, नाक और आंखो पर होता है. इस योग में अपनी गर्दन और रीढ़ की हड्डी को एकदम सीधा रखकर बैठना होता है.

भस्त्रिका

Image Credit: Pexels

इस आसान के लिए पहले आंखों को तेजी से 10 सेकंड के लिए झपकाएं और फिर 20 सेकंड आंखे बंद करके उन्हें आराम दें और सांस लेने पर ध्यान केंद्रित करें.

आंख छपकाना 

Image Credit: Pexels

इस आसान से रक्त संचार में सुधार होता है. इसके अलावा आंखों को तनाव से मुक्त भी करता है. 

सिंहासन

Image Credit: Pexels

अनुलोम-विलोम तनाव कम करने में मदद करता है. इस आसान से एकाग्रता में भी सुधार आता है और आंखों की थकान दूर करने में भी मदद मिलती है.

अनुलोम-विलोम 

Image Credit: Pexels