4 July 2025
Author: Shivangi
फैशन की दुनिया में कुछ न कुछ नया हर दिन होते रहता है. ये सिर्फ न केवल कपड़ों और जूतों में हो रहा. बल्कि बैग्स में भी काफी कुछ अलग आ रहा है.
Image Credit: Pexels
हाथों में कई तरह के बैग देखे होंगे. जैसे आइस बैग, पॉपकॉर्न बैग इत्यादि.
Image Credit: Pexels
कुछ दिनों पहले इंटरनेट पर लबूबू का क्रेज देखने को मिला.
Image Credit: Instagram
हाल ही में louis vuitton ने अपने बैग का नया कलेक्शन लॉन्च किया.
Image Credit: Pexels
louis vuitton के एक कलेक्शन में ऑटोरिक्शा बैग भी देखने के लिए मिला.
Image Credit: Pexels
ये ऑटोरिक्शा बैग देखने में बिल्कुल वैसा था, जैसा आपने भारत के सड़कों पर देखा होगा.
Image Credit: Pexels
ऑटोरिक्शा बैग की कीमत लाखों में बताई जा रही है.
Image Credit: Pexels
louis vuitton इस बैग के पहले मछली और प्लेन वाले बैग भी लॉन्च कर चुका है.
Image Credit: Pexels