आज यानी 1 जुलाई से आम लोगों के लिए क्या-क्या बदल रहा ?

1 July 2025

Author: Shivangi

2025 का 7वां महिना यानी जुलाई आ चुका है. इस महीने भारत में रह रहे लोगों के लिए कई चीजें बदलने वाली है. 

जुलाई

Image Credit: Adobe Stock

ट्रेन में अगर तत्काल टिकेट बुक कर रहे हैं तो फिर इसके लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी. 

तत्काल टिकेट

Image Credit: Adobe Stock

1 जुलाई से रेल के किराये में भी बढ़ोतरी हो रही है. 

किराया 

Image Credit: Adobe Stock

UPI का इस्तमाल अगर करते हैं, तो अब बैंक में रजिस्टर नाम ही दिखाई देगा.

UPI

Image Credit: Adobe Stock

पैन कार्ड के वेरीफिकेशन के लिए आधार कार्ड की जरूरत होगी. 

पैन कार्ड

Image Credit: Adobe Stock

दिल्ली के पेट्रोल पंप पर 10 से 15 साल पुराने वाहनों फ्यूल नहीं मिलेगा. 

पेट्रोल पंप 

Image Credit: Adobe Stock

1 जुलाई से SBI ने क्रेडिट कार्ड के न्यूनतम पेमेंट ड्यू के तरीके में कुछ बदलाव किए है . 

SBI कार्ड 

Image Credit: Adobe Stock

HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड के कुछ खर्चो पर 1% चार्ज ज्यादा लगेगा. 

HDFC कार्ड 

Image Credit: HDFC