18 Oct 2024
Author: Shivangi
दुनिया में कई तरह के जीव हैं. कुछ काफी तेज होते हैं. वहीं, कुछ जीव ऐसे हैं जो काफी धीरे और आलसी होते हैं.
Image Credit: Pexels
स्लॉथ दुनिया के सबसे धीमे जीव हैं. ये लगभग 15 से 18 घंटे सोते हैं. ये अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त पेड़ पर उलटे लटक कर ही बिताते हैं. इस जीव की आयु 20 से 30 साल होती है.
Image Credit: Pexels
कोआला ऑस्ट्रेलिया में पाया जाने वाला जीव है. ये काफी आलसी होते हैं और अपना ज्यादातर वक्त सो कर ही बिताते हैं.
Image Credit: Pexels
पांडा मुख्य रूप से चीन में पाए जाते हैं. ये जीव काफी आलसी होते हैं, जो अपना ज्यादातर वक्त सोने और खाने में बिताते हैं. पांडा के आलस का कारण इनका खान-पान है. ये खाने में ज्यादा बांस का सेवन करते हैं.
Image Credit: Pexels
रेड फॉक्स दुनिया के कई हिस्सों में पाए जाते हैं, जो सबसे आलसी जानवरों में से एक हैं. ये अपना ज्यादातर वक्त सोने में बिताते हैं.
Image Credit: Pexels
स्टारफिश एक समुद्र में पाया जाने वाला जीव है. ये काफी धीरे होते हैं और स्लो चलते हैं. स्टारफिश हर घंटे केवल 5 फीट की गति से ही आगे बढ़ते हैं.
Image Credit: Pexels
ब्राउन बैट अमेरिका में पाया जाता है. ये जीव दिन में लगभग 20 घंटे सोते हैं और सिर्फ रात में एक्टिव होते हैं.
Image Credit: Pexels
जायंट टॉरटोइज एक काफी सुस्त जीव है. ये दिनभर में लगभग 16 घंटे आराम करते हैं. ये जीव दिनभर में कुछ घंटे ही एक्टिव होते हैं, जब इन्हें खाना चाहिए होता है.
Image Credit: Pexels