भारत के सबसे खतरनाक सीरियल किलर्स

8 July 2025

Author: Shivangi

फिल्मों में किसी भी हत्यारे को काफी खूंखार दिखाया जाता है. लेकिन असल ज़िंदगी में कई ऐसे कातिल हैं, जो देखने में निर्दोष और साधारण लगेंगे.

हत्यारे

Image Credit: Google

मगर निर्दोष और साधारण दिखने वाले इन लोगों ने कई ऐसे कत्ल किए हैं, जिसकी कहानी हैरान कर देगी. 

निर्दोष और साधारण

Image Credit: Google

सीमा गावित और रेणुका शिंदे दो बहनें थीं. ये दोनों भिक्षावृत्ति गिरोह चलाती थीं. जिसके लिए ये 5 साल से कम उम्र के 13 बच्चों को किडनैप करतीं और उनसे चोरी और भीख मंगवातीं. अगर कोई बच्चा परेशान करता तो उसे मार देतीं.

रेणुका शिंदे और सीमा गावित

Image Credit: Google

2007 में बेंगलुरु के मंदिरों के आसपास महिलाओं की मौत की खबरें आने लगीं. बाद में पता चला कि इसके पीछे केडी केम्पम्मा नाम की एक महिला है.

सायनाइड मल्लिका

Image Credit: Google

केडी केम्पम्मा मंदिर आने वाली महिलाओं को सुख शांति की पूजा के लिए कन्विन्स करती थी. बाद में उन्हें प्रसाद में सायनाइड मिलाकर दे देती थी. उनकी मौत के बाद उनके सारे जेवर लेकर भाग जाती थी.

केडी केम्पम्मा

Image Credit: Google

नोएडा के निठारी में मोनिंदर सिंह पंढेर नाम के एक व्यक्ति का घर था. उनके घर से बच्चों के कपड़े और शरीर के अंग मिले. बाद में पता चला कि मोनिंदर सिंह और उनका नौकर सुरिंदर कोली बच्चों को मारते थे.

निठारी कांड

Image Credit: Google

1970 के दशक में शोभराज नाम का एक शख्स विदेशी लड़कियों के साथ दोस्ती करता. फिर उन्हें रात में खाने पर बुलाकर और नशीला पदार्थ देकर बेहोश कर देता. फिर उनके साथ दुष्कर्म करता और उनका सारा सामान लेकर फरार हो जाता.

चार्ल्स शोभराज

Image Credit: Google

एक्सपर्ट्स की मानें तो सीरियल किलर उन्हें कहते हैं, जो काफी कम समय में तीन या ज्यादा लोगों का कत्ल करते हैं.

सीरियल किलर

Image Credit: Google