87 करोड़ में बिका घिसा-पिटा पुराना बैग!

16 July 2025

Author: Shivangi

Paris में एक नीलामी हुई, जिसमें एक बैग की कीमत 10.1 मिलियन डॉलर लगाई गई.

बैग

Image Credit: X

10.1 मिलियन डॉलर को अगर इंडियन रुपये में कन्वर्ट करें तो ये लगभग 87 करोड़ होगा.

10.1 मिलियन डॉलर

Image Credit: X

इससे पहले इतनी ज्यादा कीमत किसी बैग की नहीं लगाई गई है.

कीमती बैग

Image Credit: X

87 करोड़ में नीलाम हुआ ये बैग Birkin Bag का है. इस बैग को एक्ट्रेस Jane Birkin के लिए बनाया गया था.

87 करोड़

Image Credit: X

Jane Birkin ने इस बैग का इस्तेमाल साल 1985 से 1994 तक किया था.

1985 से 1994

Image Credit: X

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बैग की नीलामी 10 जुलाई 2025 को हुई थी.

10 जुलाई

Image Credit: X

फैशन की दुनिया की ये सबसे महंगी नीलामी बताई जाती है. पहले नंबर पर “द विज़ार्ड ऑफ़ ओज़” के स्लिपर्स हैं.

स्लिपर्स

Image Credit: X

ऐसा बताया जाता है कि Birkin Bag की नीलामी 10 मिनट में ही हो गई थी. जिसके लिए 9 लोगों ने बोली लगाई थी. मगर ये बैग Sotheby’s जापान की हेड माइको इचिकावा के हाथ आया.

10 मिनट

Image Credit: X