सबसे फेमस पेंटिंग

24 Sept 2024

Author: Shivangi

दुनिया में कई ऐसी पेंटिंग्स हैं जिनका नाम इतिहास में दर्ज किया जा चुका है. ये पेंटिंग्स इतनी फेमस हैं कि इन्हें देखने के लिए रोजाना लंबी लाइन लग जाती है.

पेंटिंग्स

Image Credit: Pexels

'मोना लिसा' पेंटिंग को 'लियोनार्डो दा विंची' ने 1503 से 1519 के बीच बनाया था. ये पेंटिंग अभी पेरिस के 'लूवर म्यूजियम' में है.

मोना लिसा

Image Credit: Pexels

'द लास्ट सपर' को भी 'लियोनार्डो दा विंची' ने बनाया था. इस पेंटिंग को 1495 से 1498 के बीच बनाया गया था. अभी ये पेंटिंग मिलान, इटली में है.

द लास्ट सपर

Image Credit: Pexels

'द स्टाररी नाइट' को 'विन्सेंट वान गॉग' ने 1889 में बनाया था. अभी ये पेंटिंग 'म्यूजियम ऑफ मॉडर्न आर्ट', न्यू यॉर्क सिटी में है.

द स्टाररी नाइट

Image Credit: Pexels

'द किस' को 'गुस्ताव क्लिम्ट' नाम के पेंटर ने 1907 से 1908 के बीच बनाया था. ये पेंटिंग ऑस्ट्रिया के म्यूजियम में रखी है.

द किस

Image Credit: Pexels

'गर्ल विद अ पर्ल इयररिंग' को 'जोहान्स वर्मीर' नाम के आर्टिस्ट ने बनाया था. इस पेंटिंग को 1665 में बनाया गया था. 'गर्ल विद अ पर्ल इयररिंग' की तुलना कई बार 'मोना लिसा' से भी होती है. 

गर्ल विद अ पर्ल इयररिंग

Image Credit: Wikipedia

'द स्टोरी टेलर' पेंटिंग को 'अमृता शेरगिल' ने बनाया था. ये पेंटिंग हाल ही में 61.8 करोड़ रुपये में बेची गई है. इस पेंटिंग ने इंडिया की सबसे महंगी बिकने वाली पेंटिंग्स में अपना नाम दर्ज कर कर लिया है. 

द स्टोरी टेलर

Image Credit: Wikipedia

'ग्वेर्निका' को 'पाब्लो पिकासो' ने 1937 में बनाया था. ये पेंटिंग अभी मैड्रिड के म्यूजियम 'म्यूजियो रीना सोफिया' में है.

ग्वेर्निका

Image Credit: Pexels