दिल्ली के किस स्टेट भवन में क्या मिलता है?

7 July 2025

Author: Shivangi

दिल्ली में कई राज्य भवन (State Bhawan हैं. जिसमें हर एक भवन के अपने खास भोजन हैं, जो वहां के कल्चर को दिखाते हैं.

राज्य भवन

Image Credit: Pexels

राज्य भवन में मिलने वाले भोजन न सिर्फ स्वाद में अच्छे होते हैं. बल्कि ये काफी बजट फ्रेंडली भी हैं.

भोजन

Image Credit: Pexels

आंध्रा भवन 'अशोका रोड' के पास है यहां पर साउथ इंडियन खाना मिलता है. जैसे इडली, डोसा इत्यादि.

आंध्रा भवन

Image Credit: Pexels

केरल भवन 'जंतर मंतर' के पास है. केरल भवन में वेज और नॉन वेज दोनों मिलते हैं.

केरल भवन

Image Credit: Pexels

कर्नाटक भवन का पता दिल्ली के 'चाणक्यपुरी' में है. यहां पर लेमन राइस, कर्ड राइस और पुलाव मिलता है.

कर्नाटक भवन

Image Credit: Pexels

चाणक्यपुरी के 'सिक्किम भवन' में मोमो थकाली, थाली नॉन वेज और तिब्बती टी मिलती है.

सिक्किम भवन

Image Credit: Pexels

लद्दाख भवन की थाली काफी अलग और अनोखी होती है. इसमें वेज, नॉन वेज और सूप जैसी कई चीजें खाने को मिलती हैं.

लद्दाख भवन

Image Credit: Pexels

'बिहार भवन' चाणक्यपुरी के रास्ते आता है. जिन लोगों को देसी खाने का स्वाद लेना है, उन्हें बिहार भवन जाना चाहिए यहां दो थाली मिलती हैं. एक का दाम Rs 145 और दूसरे का Rs 255 है.

बिहार भवन

Image Credit: Pexels