Jade Plant घर में क्यों रखना चाहिए?

22 May 2025

Author : Ritika

जेड प्लांट को गुड लक प्लांट भी कहा जाता है. ये पौधा घर के अंदर और बालकनी, दोनों जगह लगाने के लिए बढ़िया है.

जेड प्लांट

Image Credit: Pexels

जेड प्लांट बाकी पौधों के मुकाबले जल्दी बढ़ता है. दरअसल, इसके तने तेजी से फैलते हैं. नई पत्तियां उगनी शुरू होती है और कुछ हफ्तों में ही ये ज्यादा भरा दिखाई देता है.

जल्दी बढ़ना

Image Credit: Pexels

इस पौधे की देखभाल भी ज्यादा नहीं करनी होती है. ये कई हफ्तों तक बिना पानी के रह सकता है.

देखभाल

Image Credit: Pexels

जेड प्लांट को सीधी सूरज की रोशनी की भी जरूरत नहीं होती है.

रोशनी

Image Credit: Pexels

जेड प्लांट पूरी तरह मैच्योर हो जाने के बाद सफेद रंग के फूल भी देने लगता है.

फूल

Image Credit: Pexels

जेड प्लांट पानी और मिट्टी दोनों में उगाया जा सकता है. मिट्टी में ये पौधा तेजी से बढ़ता है, जबकि पानी में इसकी जड़े ज्यादा मजबूत बनती है.

पानी-मिट्टी

Image Credit: Pexels

कई संस्कृतियों में जेड प्लांट को धन, सौभाग्य और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है. 

गुड लक

Image Credit: Pexels