दुकानों के अजीब नाम, पढ़कर मुस्कुरा उठेंगे 

06 May 2025

Author: Ritika

इस नाम के पीछे जो भी थ्योरी हो लेकिन दिल्ली के इस रेस्टोरेंट में आपको चाइनीज, मुगलई और नॉर्थ इंडियन फूड मिल जाएगा.

सेकंड वाइफ रेस्टोरेंट

Image Credit: Restaurant Guru

अपने नाम के बिल्कुल अपोजिट है इंदौर की 'खराब चाय' दुकान. ये दुकान कड़क चाय के लिए फेमस है.  

खराब चाय

Image Credit: Social Media

कानपुर में 'ठग्गू के लड्डू' दुकान खुद बताती है, 'ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे हमने ठगा नहीं.'

ठग्गू के लड्डू

Image Credit: Social Media

'ठग्गू के लड्डू' वाले साब की दुकान है तो आगे कुछ बताने जैसा है नहीं. 

बदनाम कुल्फी

Image Credit: Social Media

इस दुकान का नाम जैसा भी हो, लेकिन इसका डोसा कई लोगों को पसंद आता है. ये दुकान मुंबई में है. 

गड़बड़ डोसा

Image Credit: Pexels

यूपी के बांदा में 'बेवफा चाय वाला' प्रेमी जोड़ों को 15 रुपये की चाय देता है, और प्यार में धोखा खाए लोगों को 10 रुपये की चाय.

बेवफा चाय वाला

Image Credit: India Today

'दाल में कुछ तो काला है' ये तो आपने भी शायद सुना होगा. लेकिन इस नाम से एक दुकान भी है, यहां नॉनवेज फूड मिलते हैं.

दाल में काला

Image Credit: Social Media