27 May 2025
Author: Ritika
राजस्थान की राजधानी जयपुर चले जाइए या झीलों की नगरी उदयपुर या फिर गोल्डन सिटी जैसलमेर. यहां का हर शहर शाही डायरी की तरह लगता है.
Image Credit: Pexels
उदयपुर में महल अब भी झीलों पर तैरते हैं. जैसलमेर के रेगिस्तान में खिंचवाई फोटो किसी पुराने इंस्टाग्राम फिल्टर की तरह चमकती है.
Image Credit: Pexels
ज्यादातर सभ्यताओं से भी पुराना बनारस शहर आज भी मंदिरों की घंटियों की आवाज और गायों की आवाज के साथ जागता है.
Image Credit: Pexels
सुबह-सुबह गंगा में डुबकी लगाना और मिट्टी के प्यालों में चाय बनाना. ये शहर वो जगह है, जहां समय न जाने कब से थमा हुआ है.
Image Credit: Pexels
मदुरै शहर में हवा में चमेली और मंदिर के प्रसाद की खुशबू आती है. वहीं, मीनाक्षी अम्मन मंदिर अब भी अपनी खूबसूरत वास्तुकला के लिए जाना जाता है.
Image Credit: Pexels
यहां के स्थानीय लोग प्राचीन अनुष्ठानों, हाथ से बनाए गए कोलम और फिल्टर कॉफी में आज भी व्यस्त रहते हैं.
Image Credit: Pexels
कोलकाता शहर में बताने के लिए कई कहानियां है. औपनिवेशिक वास्तुकला आज भी शान से खड़ी है और पीली टैक्सियां सड़कों पर आज भी गुलजार है.
Image Credit: Pexels
गुजरात का भुज वो जगह है, जहां समय रुक जाता है. शीशे के काम वाले मिट्टी के घर, हथकरघा परंपराएं सदियों से नहीं बदली है.
Image Credit: Pexels