पर पूरे साल मानसून की फुहारें 

28 June 2024

Author: Shivangi

दुनिया में ऐसी कई जगहें हैं, जहां बारिश रुकने का नाम नहीं लेती. जिसमें से कुछ जगहों का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है.

बारिश ही बारिश 

Credit: Pexels

चेरापूंजी मेघालय में स्थित है. यहां 8 महीने तक बारिश का मौसम बना रहता है. ये दुनिया का सबसे नमी वाला स्थान है.

चेरापूंजी

Credit: Pexels

मेघालय में स्थित मासिनराम ऐसी जगह है, जिसे सिर्फ बारिश के लिए जाना जाता है. इस जगह पर हमेशा नमी बनी रहती है. इस जगह का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में भी शामिल किया गया है.

मासिनराम

Credit: Pexels

'सैन एंटोनियो डी यूरेका' अफ्रीका की सबसे गीली जगह है. इस जगह को यूरेका के नाम से भी जाना जाता है. यहां सालभर में 10450 mm बारिश होती है.

सैन एंटोनियो डी यूरेका

Credit: Pexels

डेबुन्डस्चा अफ्रीका में स्थित है. ये अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी पर है. इस जगह पर हर साल 10299 mm बारिश होती है.

डेबुन्डस्चा 

Credit: Pexels

माउंट वैयाले हवाई में स्थित है. इस जगह पर हर साल 9,763 mm रेनफॉल होता है. बरसात के कारण इस जगह पर पहुंचना आसान नहीं है.

माउंट वैयाले

Credit: Pexels

'देबुंडशा' कैमरून में स्थित है. इस जगह पर पूरे साल बारिश होती है. एक साल में औसतन यहां 405 इंच पानी बरस जाता है. 

 देबुंडशा

Credit: Pexels

'एमी शान' चीन में स्थित है. एमी शान पहाड़ों से घिरा हुआ है. इस जगह पर पूरे साल खूब बारिश होती है. 

एमी शान

Credit: Pexels