वैज्ञानिकों को मिली एनाकोंडा की नई प्रजाति 

26 May 2025

Author: Ritika

दुनिया भर में सांपों की करीब 3,971 प्रजातियां पाई जाती है. इन सभी प्रजातियों में सबसे सबसे विशालकाय सांप एनाकोंडा को माना जाता है.

सांप

Image Credit: Pexels

अब वैज्ञानिकों ने इक्वाडोर के अमेजन में एनाकोंडा की एक नई प्रजाति की खोज की है. इसे "उत्तरी हरा एनाकोंडा" (Northern Green Anaconda) कहा जा रहा है.

उत्तरी हरा एनाकोंडा

Image Credit: Pexels

"उत्तरी हरा एनाकोंडा" को यूनेक्टेस अकायमा (Eunectes akayima) के नाम से भी जाना जाता है.

Eunectes akayima

Image Credit: Pexels

Eunectes akayima दस मिलियन साल पहले Eunectes murinus से अलग हो गए थे. ये हरे रंग के एनाकोंडा थे.

Eunectes murinus

Image Credit: Unsplash

इसलिए Eunectes akayima को अलग प्रजाति माना जाता है. पर देखने में ये Eunectes murinus की तरह ही हरे रंग की है.

हरे रंग के सांप

Image Credit: Unsplash

Northern Green Anaconda और Eunectes murinus (दक्षिणी हरे एनाकोंडा) के बीच 5.5% का जेनेटिक अंतर है.

आनुवंशिक अंतर

Image Credit: Pexels

Northern Green Anaconda लगभग 24.6 फीट का लंबा हो सकता है और इसका वजन 500 किलोग्राम तक हो सकता है,.

लंबाई

Image Credit: Pexels

ये खोज ऐसे समय पर हुई है, जब जंगल की कटाई, प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन से जंगल और कई प्रजातियों को नुकसान पहुंच रहा है.

खतरा

Image Credit: Unsplash