26 May 2025
Author: Ritika
दुनिया भर में सांपों की करीब 3,971 प्रजातियां पाई जाती है. इन सभी प्रजातियों में सबसे सबसे विशालकाय सांप एनाकोंडा को माना जाता है.
Image Credit: Pexels
अब वैज्ञानिकों ने इक्वाडोर के अमेजन में एनाकोंडा की एक नई प्रजाति की खोज की है. इसे "उत्तरी हरा एनाकोंडा" (Northern Green Anaconda) कहा जा रहा है.
Image Credit: Pexels
"उत्तरी हरा एनाकोंडा" को यूनेक्टेस अकायमा (Eunectes akayima) के नाम से भी जाना जाता है.
Image Credit: Pexels
Eunectes akayima दस मिलियन साल पहले Eunectes murinus से अलग हो गए थे. ये हरे रंग के एनाकोंडा थे.
Image Credit: Unsplash
इसलिए Eunectes akayima को अलग प्रजाति माना जाता है. पर देखने में ये Eunectes murinus की तरह ही हरे रंग की है.
Image Credit: Unsplash
Northern Green Anaconda और Eunectes murinus (दक्षिणी हरे एनाकोंडा) के बीच 5.5% का जेनेटिक अंतर है.
Image Credit: Pexels
Northern Green Anaconda लगभग 24.6 फीट का लंबा हो सकता है और इसका वजन 500 किलोग्राम तक हो सकता है,.
Image Credit: Pexels
ये खोज ऐसे समय पर हुई है, जब जंगल की कटाई, प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन से जंगल और कई प्रजातियों को नुकसान पहुंच रहा है.
Image Credit: Unsplash