02 May 2025
Author: Ritika
कोलकाता में साल 1830 में बने स्पेंस होटल को अक्सर एशिया का पहला होटल कहा जाता है. ये अब मौजूद नहीं है पर इतिहास और साहित्य में ये आज भी जीवित है.
Image Credit: Social Media
Old Harbour Hotel पहले एक घर था. फिर इसे होटल बनाया गया. दोबारा से ये एक घर बन गया. लेकिन 2006 से इस फिर से एक होटल के रूप में खोला गया.
Image Credit: oldharbourhotel
मसूरी का सबसे फेमस होटल पहले ब्रिटिश राज का एक आलीशान रिट्रीट था. ये 1838 में शुरू हुआ और 2009 में ITC ने इसे अपने अंडर ले लिया.
Image Credit: ITC Hotels
शिमला का ये खूबसूरत होटल 1884 में बना था. लेकिन 1944 में राय बहादुर मोहन सिंह ओबेरॉय के खरीदने के बाद ये ओबेरॉय समूह का प्रमुख होटल बन गया.
Image Credit: The Oberoi Hotels and Resorts
1887 में सिर्फ 10 कमरों से शुरू हुए Taj West End होटल को 1912 में स्पेंसर ने 4 हजार रुपये में खरीदा था. लेकिन 1984 में इसे Taj Group ने अपने नाम कर लिया था.
Image Credit: Luxury Escapes
दिल्ली के Oberoi Maidens को मूल रूप से मेट्रोपॉलिटन होटल कहा जाता था. इसकी शुरुआत 1903 में मेडेन भाइयों ने की थी.
Image Credit: Maidens Hotel
मुंबई का सबसे फेमस होटल 1903 में बना था. ये होटल गेटवे ऑफ इंडिया के ठीक सामने है. शुरुआत से ही ये अपनी लग्जरी के लिए जाना जाता है.
Image Credit: Pexels
1939 में स्थानीय उद्यमियों ने दार्जिलिंग के ऑब्जर्वेटरी हिल पर स्थित एडा विला खरीदा था. बाद में इसे होटल बनाया गया और Windamere Hotel नाम दिया गया.
Image Credit: Dotadoodle