19 May 2025
Author: Shivangi
भारत के कई ऐसे हिस्से हैं जहां कॉफी की खेती पर मुख्य रूप से ध्यान दिया जाता है.
Image Credit: Pexels
'कुर्ग' कर्नाटक में है. जो अपनी सुंदरता के साथ साथ कॉफी की खेती के लिए भी जाना जाता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक कुर्ग में हर साल लगभग 1 लाख टन कॉफी का उत्पादन होता है.
Image Credit: Pexels
कर्नाटक के चिकमंगलूर में ज्यादातर लोग कॉफी का बिजनेस करते हैं.
Image Credit: Pexels
चिकमंगलूर में दो तरह की कॉफी की खेती की जाती है. पहली है अरेबिका और दूसरी है रोबस्टा. अरेबिका की खेती ऊंचे इलाकों में होती है. वहीं रोबस्टा की खेती निचले इलाकों में की जाती है.
Image Credit: Pexels
'वायनाड' केरल का एक जिला है. जो रोबस्टा कॉफी की खेती के लिए प्रसिद्ध है.
Image Credit: Pexels
इडुक्की, केरल में है. जहां पर कॉफी की खेती सालों से होती आ रही है. इडुक्की में रोबस्टा और कीज़ंथूर कॉफी की खेती होती है.
Image Credit: Pexels
तमिलनाडु 'यरकौड' में कॉफी के कई बगान हैं. यहां पर खासतौर पर अरेबिका कॉफी की खेती होती है.
Image Credit: Pexels
'कॉफी' की खेती सिर्फ साउथ में ही नहीं होती है. बल्कि इसकी खेती ओडिशा के कोरापुट जिले में भी होती है. यहां के ज्यादातर किसान अपने जीवनयापन के लिए 'कॉफी' की खेती पर निर्भर रहते हैं.
Image Credit: Pexels