19 May 2025
Author: Ritika
भारत सरकार ने E-passport (बायोमेट्रिक पासपोर्ट) सर्विस की शुरुआत की है.
Image Credit: India Today
भारत में अब तक पासपोर्ट सिर्फ कागजी हुआ करता था. उसमें डिजीटल जानकारी नहीं होती थी.
Image Credit: India Today
सरकार पासपोर्ट होल्डर्स का डेटा सुरक्षित रखने और डुप्लीकेसी से बचाने के लिए E-passport लेकर आई है.
Image Credit: India Today
डिजिटल सिग्नेचर और एन्क्रिप्शन की वजह से डेटा के साथ छेड़छाड़ करना मुश्किल होगा. साथ ही बायोमेट्रिक से नागरिकों की पहचान करना और भी आसान होगा.
Image Credit: India Today
इसके अलावा कई देश E-passport होल्डर्स को प्राथमिकता देते हैं. इससे यात्रा सरल हो जाती है.
Image Credit: India Today
E-passport बनवाने के लिए चक्कर काटने की भी जरूरत नही होगी. क्योंकि घर बैठे ऑनलाइन ई-पासपोर्ट पोर्टल पर जाकर इसके लिए अप्लाई किया जा सकता है.
Image Credit: India Today
E-passport बनवाने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी. जैसे बैंक पासबुक की फोटो, IDF वेरिफिकेशन के लिए आधार कार्ड/वोटर कार्ड.
Image Credit: India Today
देश में फिलहाल नागपुर, भुवनेश्वर, जम्मू, गोवा, शिमला, रायपुर, अमृतसर, जयपुर, चेन्नई, हैदराबाद, सूरत और रांची स्थित रीजनल पासपोर्ट ऑफिस में ई-पासपोर्ट की सुविधा उपल्बध है.
Image Credit: India Today