भारत ने लांच किया ई-पासपोर्ट, लगी होगी चिप

19 May 2025

Author: Ritika

भारत सरकार ने E-passport (बायोमेट्रिक पासपोर्ट) सर्विस की शुरुआत की है. 

E-passport

Image Credit: India Today

भारत में अब तक पासपोर्ट सिर्फ कागजी हुआ करता था. उसमें डिजीटल जानकारी नहीं होती थी. 

चिप

Image Credit: India Today

सरकार पासपोर्ट होल्डर्स का डेटा सुरक्षित रखने और डुप्लीकेसी से बचाने के लिए E-passport लेकर आई है.

डेटा सेफ़्टी 

Image Credit: India Today

डिजिटल सिग्नेचर और एन्क्रिप्शन की वजह से डेटा के साथ छेड़छाड़ करना मुश्किल होगा. साथ ही बायोमेट्रिक से नागरिकों की पहचान करना और भी आसान होगा.

बायोमेट्रिक

Image Credit: India Today

इसके अलावा कई देश E-passport होल्डर्स को प्राथमिकता देते हैं. इससे यात्रा सरल हो जाती है.

प्राथमिकता

Image Credit: India Today

E-passport बनवाने के लिए चक्कर काटने की भी जरूरत नही होगी. क्योंकि घर बैठे ऑनलाइन ई-पासपोर्ट पोर्टल पर जाकर इसके लिए अप्लाई किया जा सकता है.

ऑनलाइन पोर्टल 

Image Credit: India Today

E-passport बनवाने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी. जैसे बैंक पासबुक की फोटो, IDF वेरिफिकेशन के लिए आधार कार्ड/वोटर कार्ड.

डॉक्यूमेंट्स

Image Credit: India Today

देश में फिलहाल नागपुर, भुवनेश्वर, जम्मू, गोवा, शिमला, रायपुर, अमृतसर, जयपुर, चेन्नई, हैदराबाद, सूरत और रांची स्थित रीजनल  पासपोर्ट ऑफिस में ई-पासपोर्ट की सुविधा उपल्बध है. 

पासपोर्ट ऑफिस

Image Credit: India Today