गर्मी में ऐसे सुरक्षित रखें पेट्स को 

6 June 2024 

Credit: Shivangi 

जानवर भी इंसानों की तरह ही गर्मी से परेशान होते हैं. घर में रह रहे पालतू जानवरों की भी खास ध्यान रखने की जरूरत होती है. 

ध्यान दें 

Credit: Pexels

गर्मी से बचाने के लिए पेट्स को ठंडे पानी के कपड़े से साफ कर सकते हैं. इससे उनके शरीर के तापमान का संतुलन बना रहता है. और वो कम बीमार पड़ते हैं.

तापमान का संतुलन

Credit: Pexels

पेट्स को ज्यादा से ज्यादा पानी पिलाना चाहिए. इससे वो डिहाइड्रेट नहीं होंगे और बीमारियों से भी बचे रहेगे. 

पानी पिलाना

Credit: Pexels

बिल्लियां पानी पीने में काफी आलसी होती हैं. ऐसे में उनके पानी में कैटनिप मिला कर देना सही रहता है. 

कैटनिप

Credit: Pexels

गर्मियों में पेट्स के साथ कम से कम खेलना चाहिए. ज्यादा खेलने से उनके शरीर का तापमन बढ़ सकता है. 

कम खेलें 

Credit: Pexels

पेट्स को वॉक के लिए सुबह धूप निकले से पहले और शाम में सूरज ढलने के बाद ही ले जाना चाहिए. धूप में ले जाने से उन्हें डिहाइड्रेशन हो सकता है.  

वॉक 

Credit: Pexels

पेट्स को गर्म सतह जैसे कंक्रीट स्लैब या छत जैसी जगहों पर जाने से रोकें. साथ ही ट्रेवलिंग के दौरान पेट्स को अपने साथ रखे. उन्हें गाड़ी में अकले नहीं छोड़ना चाहिए. कार में महज 5 से 10 मिनट में डॉगी की सेहत ख़राब हो सकती है. 

गर्म सतह 

Credit: Pexels

गर्मियों में पेट्स की नियमित तौर पर सफाई बहुत जरूरी है. इससे उनके शरीर में कोई भी कीड़े नहीं होंगे. 

सफाई 

Credit: Pexels