'आम का पौधा' जो घर में ही देगा 3 साल में मीठा फल

08 May 2025

Author: Ritika

'आम' यूं ही फलों का राजा नहीं कहलाता है. सिर्फ इस एक फल से आप कई सारी चीजें बना सकते हैं. जैसे आम की चटनी, मैंगो शेक, मैंगो स्टिकी राइस आदि.

आम

Image Credit: Pexels

खैर, आम की तारीफ बाद में करते रहेंगे लेकिन बता दें कि आप आम का पौधा घर में भी उगा सकते हैं. वो भी आसानी से.

घर पर आम का पौधा 

Image Credit: Pexels

आम का पौधा उगाने के लिए ग्राफ्टिंग विधि का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें आम की एक कटिंग का पार्ट गमले में बोना है.

ग्राफ्टिंग विधि

Image Credit: Pexels

एक कटिंग से आम का पौधा तैयार होने में लगभग एक महीने का समय लगेगा. इसलिए थोड़ा धैर्य रखकर चलना जरूरी है.

एक महीना

Image Credit: Pexels

इसके बाद गमले को ऐसी जगह रखें, जहां उसे सीधी धूप मिल सके. ध्यान रहे, मिट्टी में भी थोड़ी सी नमी हो. पर पानी जमा न हो.

सीधी धूप

Image Credit: Pexels

कुछ समय बाद पौधा 1 से 1.5 फुट का हो जाएगा. फिर इसे आप बड़े गमले या आपके पास गार्डन है, तो उसमें शिफ्ट कर सकते हैं.

गार्डन

Image Credit: Pexels

हर 2-3 महीने में पौधे को जैविक खाद (गोबर खाद, वर्मी कंपोस्ट) देना जरूरी है.

जैविक खाद

Image Credit: Pexels

आम का पौधा अगर आप बीज से लगाते हैं, तो ये पौधा 5-7 सालों में फल देना शुरू कर देगा. लेकिन ग्राफ्टेड पौधे पर 2-3 सालों में आम आने लगेंगे.

आम का पौधा

Image Credit: Pexels