Expiry Date vs Best Before का अंतर जान लीजिए

25 May 2023

Author: Ritika

जब भी हम दुकान से कोई पैक्ड सामान खरीदने जाते हैं, तो सबसे पहले उसकी एक्सपायरी या बेस्ट बिफोर डेट देखते हैं.

पैक्ड सामान

Image Credit: Pexels

लेकिन क्या एक्सपायरी डेट और बेस्ट बिफोर डेट का मतलब एक ही होता है, तो बता दें कि नहीं. इन दोनों के बीच अंतर है.

एक्सपायरी-बेस्ट बिफोर

Image Credit: Pexels

एक्सपायरी डेट का मतलब होता है कि ये चीज फलां-फलां तारीख के बाद इस्तेमाल करना सुरक्षित नहीं है.

एक्सपायरी डेट

Image Credit: Pexels

एक बार एक्सपायरी डेट निकल गई, तो प्रोडक्ट में बैक्टीरिया लग सकते हैं. ऐसे में अगर उस प्रोडक्ट का सेवन किया जाए, तो कोई भी बीमार पड़ सकता है.

बैक्टीरिया

Image Credit: Pexels

इसलिए खाद्य सुरक्षा के लिहाज से एक्सपायर हुए प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. ये खाने की चीजें, दवाइयां और पैक्ड जूस सब पर लागू होता है.

फूड-मेडिसिन

Image Credit: Pexels

जबकि बेस्ट बिफोर का मतलब है कि इस तारीख के बाद फलां-फलां प्रोडक्ट की क्वालिटी और टेस्ट में कमी आ सकती है.

Best Before

Image Credit: Pexels

यानी Best Before निकलने के बाद भी चीजों का सेवन किया जा सकता है. बस उस प्रोडक्ट के टेस्ट और क्वालिटी में आपको अंतर दिखेगा.

टेस्ट-क्वालिटी

Image Credit: Pexels

बेस्ट बिफोर उन खाद्य पदार्थों के लिए अच्छा है, जो लंबे समय तक सेफ रहते हैं. जैसे कि सूखे फल, फ्रोजन फूड आदि.

सूखे फल-फ्रोजन फूड

Image Credit: Pexels