चंदा मामा का नाम रखने का समय आ गया है 

25 May 2025

Credit: Shivangi

इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमिकल यूनियन (IAU) ने हाल में एक प्रतियोगिता का आयोजन किया था. जिसका नाम था Name a Quasi-Moon.  

Quasi-Moon

Credit: Pexels

इस प्रतियोगिता में धरती के एक क्वासी-मून का नाम रखने के लिए, दुनियाभर से सुझाव मांग रहे हैं.

सुझाव 

Credit: Pexels

'क्वासी-मून' ऐसे क्षुद्रग्रह खगोलीय पिंड होते हैं, जो धरती की तरह सूरज का चक्कर काटते हैं.

क्वासी-मून

Credit: Pexels

इनकी पोजिशन के मुताबिक, कई बार ऐसा भी लगता है कि जैसे ये किसी चांद की तरह धरती के चक्कर काट रहे हों. 

धरती के चक्कर

Credit: Pexels

वहीं अगर ये किसी ग्रह के ज्यादा पास हों, तो लग सकता है कि उस ग्रह का ये नया चांद ही हों. हालांकि ग्रह के गुरुत्वाकर्षण बल का असर इन पर किसी चांद जितना नहीं होता है. 

नया चांद 

Credit: Pexels

नाम रखने वाला ये कंपटीशन 30 सितंबर तक खुला है. और जो भी नाम चुना जाएगा उसे IAU मान्यता भी देगी. 

कंपटीशन

Credit: Pexels

इस बारे में एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए IAU ने डीटेल में जानकारी दी. कहा कि वो दुनिया के अलग-अलग हिस्सों और टाइम जोन से लोगों को एक साथ लाने के लिए उत्साहित हैं. 

IAU

Credit: Pexels

इसके पहले लतीफ नसीर नाम के एक शख्स ने वीनस के एक क्वासी-मून का नाम रखा था. जिसे 'जूज्वे' कहा गया. नसीर का कहना है कि नाम रखना काफी मजेदार काम था. 

जूज्वे 

Credit: Pexels