IPC की जगह अब BNS (भारतीय न्याय संहिता)

1 July 2024 

Author: Shivangi

भारतीय न्याय संहिता आज यानी 1 जुलाई से प्रभावी हो गई है. इन कानूनों ने अंग्रेजों के जमाने से चले आ रहे भारतीय दंड संहिता (IPC), दंड प्रक्रिया संहिता और 1872 के भारतीय साक्ष्य अधिनियम की जगह ली है.

IPC की जगह BNS

    Image Credit: Pexels

हत्या के मामले में पहले IPC की धारा 302 लगती थी. लेकिन अब BNS में इसे धारा 103 कहा जाएगा.

हत्या की नई धारा 

Image Credit: Pexels

धोखाधड़ी पर पहले IPC की धारा 420 लगाई जाती थी. लेकिन अब BNS की धारा 318 लगाई जाएगी.

धोखाधड़ी 

Image Credit: Pexels

दुष्कर्म के लिए पहले IPC की धारा 376 लगाई जाती थी. लेकिन अब BNS में इसे धारा 63 कहा जाएगा. गैंगरेप का केस हुआ तो उसे धारा 70 कहा जाएगा. 

दुष्कर्म 

Image Credit: Pexels

IPC में अपहरण के मामले में धारा 359 में केस दर्ज होता था. BNS में इसकी जगह धारा 137 ने ली है. 

अपहरण 

Image Credit: Pexels

छेड़छाड़ में IPC की धारा 354 D लगाई जाती थी. BNS में इस धारा 78 कहा जाएगा. 

छेड़छाड़  

Image Credit: Pexels

हत्या के प्रयास पर IPC की धारा 307 लगाई जाती थी. वहीं अब BNS की धारा 109 लगाई जाएगी. 

हत्या का प्रयास

Image Credit: Pexels

मानहानि के मामले में पहले IPC की धारा 499 लगाई जाती थी. वहीं अब BNS की धारा 356 लगाई आएगी.

मानहानि

Image Credit: Pexels